जगलपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश के तेज तर्रार आदिवासी नेता कवासी लखमा जो केबिनेट मंत्री ने कहा कि देश में छत्तीसगढ़ का नाम भूपेश बघेल सरकार ने रौशन किया है। नौजवानो का पलायन रोकने योजना चलाई जा रही है, मुर्गी पालन, मछली पालन, अंडा का व्यापार में उनकी हिस्सेदारी होगी उन्हें रोजगार मिलेगी। बस्तर के नौजवान जो आंध्र, उत्तरप्रदेश पलायन करते थे अब बस्तर एवं प्रदेश के विकास मेें सहभागी बनेंगे। उद्योग, वाणिज्य एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि ऐसे उद्योगों की स्थापना की जानी चाहिए, जिनमें अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिले, संसाधनों का संतुलित दोहन हो और स्थानीय पर्यावरण का संतुलन भी बना रहे राज्य सरकार छत्तीसगढ़ में खाद्य प्रसंकरण की 200 ईकाइया स्थापित करेगी।