नशेड़ी वाहन चालकों के खिलाफ रायपुर पुलिस की सख्त कार्यवाही

 

देर रात नशे की हालत में घुमने वालों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाकर 30 से अधिक नशेड़ी वाहन चालकों का प्रकरण भेजा जायेगा कोर्ट 
वाहनो को किया गया जप्त चालकों का लाइसेन्स भी होगा निलंबन 

यातायात रायपुर दिनांक 26 सितंबर 2021 पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवाल द्वारा राजधानी रायपुर को अपराध मुक्त करने व अपराधिक तत्वों पर सख्त से सख़्त कार्यवाही करने के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर शहर तारकेश्वर पटेल के मार्गदर्शन में रायपुर पुलिस द्वारा लगातार आपराधिक तत्वों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में देर रात नशे की हालत में घूमने वाले लोगों व दो पहिया चार पहिया वाहन चालकों के विरुद्ध भी विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें यातायात रायपुर एवं जिला पुलिस के अधिकारी कर्मचारी वीआईपी रोड ,तेलिबांधा थाना के सामने ,राजू ढाबा के पास ,रात्रि 10:00 से 3:00 बजे तक बैरिकेडिंग लगाकर ब्रेथ एनालाइजर की सहायता से चेकिंग कर नशे की हालत में पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए प्रकरण निराकरण हेतु माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है। एसे वाहन चालकों का लाइसेन्स परिवहन विभाग निलम्बन हेतु भेजा जावेगा 

बता दें कि इससे पूर्व दिनांक 17,18 एवं 19 सितंबर को भी यह अभियान कार्यवाही जारी थी। शहर के प्रमुख मार्गो एवं चौक चौराहों पर सरप्राइस चेकिंग कर नशे की हालत में वाहन चलाने वाले कुल 25 उल्लंघन कर्ताओं पर मोटर यान अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए प्रकरण माननीय न्यायालय भेजा गया था जहां माननीय न्यायालय द्वारा 10000 से 25000 तक अर्थदंड से दंडित करते हुए कुल 3लाख से अधिक फ़ाइन काटा गया था।

अपील राजधानी रायपुर में संचालित होने वाले वाहन चालकों एवं आम नागरिकों से अपील है की शहर को अपराध मुक्त करने एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु रायपुर पुलिस का सहयोग करें, किसी भी प्रकार की नशीली वस्तुओं का सेवन ना करें ये आपके स्वास्थ एवं दूसरे के जीवन के लिए संकट उत्पन्न करते हैं। रायपुर पुलिस द्वारा लगातार नशेड़ी वाहन चालको एवं नशेड़ी यों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जा रही है।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *