रायपुर एनसीसी मुख्यालय ने मनाया 75 वां एनसीसी स्थापना दिवस

आज रायपुर ग्रुप मुख्यालय ने कर्नल सौरभ ,कमान अधिकारी 27 छग बटालियन के नेतृत्व और कर्नल सिन्हा ,कमान अधिकारी 8 सीजी गर्ल्स बटालियन के निर्देशन में 75 वाँ एनसीसी स्थापना दिवस विभिन्न गतिविधियों एवम रंगारंग कार्यक्रम और बड़े उत्साह के साथ राजकुमार कॉलेज रायपुर में मनाया । मुख्य अतिथि संजय शर्मा ,सहायक पुलिस महानिरीक्षक, (यातायात) छत्तीसगढ ,के आगमन पर एनसीसी इकाइयों की टुकड़ियों ने सलामी दी , कार्यक्रम के शुरुआत में कर्नल सौरभ द्वारा एनसीसी की गतिविधियों की जानकारी दी गई ,विभिन्न एन सी सी इकाइयों की टुकड़ियों ने मार्च पास्ट किया, जिसमे 27 छ ग एनसीसी बटालियन के कंटिंजेंट का नेतृत्व सीनियर अंडर ऑफिसर गौरव सिंह ने किया ,दूसरा कंटिजेंट का नेतृत्व 5 छ ग सीटीआई के सीनियर अंडर ऑफिसर सचिन देवांगन ने किया, क्रम में तीसरी टुकड़ी का नेतृत्व 27 छ ग बटालियन की सीनियर अंडर ऑफिसर साक्षी सिंह ने किया और अंतिम कंटिजेंट 8 छ ग गर्ल्स बटालियन का था जो कैडेट पराली रंगरिया के नेतृत्व में बारी-बारी से मंच से ताल से ताल मिलाते हुए गुजरा , इसके पूर्व मुख्य अतिथि ने एनसीसी की विभिन्न टुकड़ियों का निरीक्षण भी किया, मुख्य अतिथि के उद्बोधन के पश्चात एनसीसी के कैडेट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसमे अलग अलग थीम पर प्रस्तुत सामूहिक नृत्य ने सब का मन मोह लिया । बेस्ट कंटिजेंट के लिए 27 छ ग बटालियन को चुना गया ,द्वितीय स्थान पर 5 छग सीटीआई का ड्रिल कंटिजेंट रहा इन दोनों इकाइयों का मार्गदर्शन लेफ्टिनेंट कर्नल प्रदीप, ऑफिसिएटिंग कमान अधिकारी को 5 सीटीआई ने किया । सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिये प्रथम पुरस्कार 3 छत्तीसगढ़ एयर एन सीसी की सार्जेंट दिपिक्षा नायक एवम कैडेट्स द्वारा प्रस्तुत महाभारत के *महत्वपूर्ण प्रसंग पर आधारित नृत्य नाटिका* को दिया गया । कैडेट श्रेया शर्मा द्वारा प्रस्तुत एकल नृत्य कुचिपुड़ी डांस को द्वितीय पुरस्कार दिया गया, 27 छ ग बटालियन के कैडेट्स द्वारा प्रस्तुत *सेक्शन अटैक* को भी दर्शकों ने बहुत सराहा, 3 छग एयर एनसीसी के कैडेट्स के द्वारा एरो मॉडलिंग प्रशिक्षक दीपक भुरले के नेतृत्व में रेडियो कंट्रोल मॉडल से आसमान से पैराशूट गिराया गया, पुष्प वर्षा की गई, साथ ही साथ कंट्रोल लाइन मॉडल से एरोवेटिक, एरियल कॉम्बैट क्लोज,और डॉग फाइट की प्रस्तुति दी । तत्पश्चात एनसीसी की 1 छ ग आर एंड वी रेजीमेंट अंजोरा दुर्ग की घुड़सवार यूनिट के कैडेट्स ने अपने कमान अधिकारी कर्नल तुशार उपासनी के निर्देशन में *विजय, विजेता, रुस्तम और फरिश्ता* नाम के घोड़े के साथ क्रमशः सीनियर अंडर ऑफिसर त्रिभुवन, सार्जेंट टीकम, सार्जेंट भुनेश्वरी और सार्जेंट अभिषेक ने एक अच्छा प्रदर्शन किया। 27 छग बटालियन के कैडेट्स द्वारा जिस प्रकार भारतीय सेना की एक टुकड़ी द्वारा दुश्मनों पर अटैक किया जाता है ,उसका प्रदर्शन भी बड़े जोश के साथ किया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में पूरे एन सी सी परिवार को शुभकामनाएं एवं बधाई दी,साथ ही कहा कि मैं भी आप ही की तरह 1985 में एयर विंग एनसीसी का कैडेट था, एनसीसी आपके व्यक्तित्व के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है ।


एसोसिएट एन सी सी अधिकारी स्क्वाड्रन लीडर डॉ विजय कुमार चौबे ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से युवा वर्ग में साहस,देश भक्ति की भावना,आत्मविश्वास ,नैतिक मूल्यों से ओत – प्रोत,सेना की दिवतीय पंक्ति कही जाने वाली शक्ति (एन सी सी ) को नई ऊर्जा प्राप्त हुई है।

इस अवसर पर सभी एनसीसी इकाइयों के कमान अधिकारी ,विद्यालय/महाविद्यालय के प्राचार्य,एसोसिएट एन सी सी अधिकारी,पी आई स्टाफ, कैडेट्स और उनके परिवारजन उपस्थित रहे, कार्यक्रम का समापन पूरी गरिमा के साथ एनसीसी गान के साथ संपन्न हुआ।

 

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *