पिछले दिनों 2 बार घण्टे दो घण्टे बारिश के चलते रायपुर शहर के मुख्य मार्गो , कॉलोनियों , घरों , बस्तियों में पानी भरने से हुई समस्या ने रायपुर नगर निगम सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है , निगम महापौर सफाई व्यवस्था बनाये रखने में असफल रहे । शहर की ऐसी बदहाल व्यवस्था है कि घण्टे 2 घण्टे की ही बारिश में सड़कों में इतना ज्यादा पानी भर गया है कि गाडियाँ बहने लगी , पॉश कॉलोनियां भी इस बारिश के प्रकोप से बच नही पायी वहाँ भी नालियों में बने पाटे की वजह से पानी ही पानी भरा हुआ है बस्तियों का बुरा हाल है बारिश बन्द होने के बाद भी 4 से 5 घण्टे पानी भरा ही रहता है । जनता की शिकायत है कि उनके घरों में पानी भरने की वजह से अनाज , बिस्तर , सोफा इत्यादि समान खराब हो रहे हैं , हजारों रुपये का नुकसान हो रहा है । महापौर और उनकी टीम शहर के अवैध कब्जों को दुकानों , को नालों में बने हुए पाटों को तोड़ने में असमर्थ रही है सड़को में नालियों मे जल भराव का यह भी प्रमुख कारण है ।
शहर की सफाई व्यवस्था का ठेका निगम के द्वारा रामकी कम्पनी को दिया गया है जो कि कही भी ठीक से काम नही कर रही है ,नालियों की सफाई तो दूर रोजाना घरों से कचरा भी नही उठाया जा रहा है ।रायपुर शहर की बदहाल व्यवस्था ,नगर निगम महापौर की असफलता के विरोध में में भाजपा पार्षदों ने जिला अध्यक्ष श्रीचन्द सुन्दरानी , नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे के नेतृत्व में नगर निगम रायपुर का घेराव कर धरना प्रदर्शन करते हुए निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा । साथ ही यह भी कहा है कि अगर 1 महीने के अंदर शहर की व्यवस्था नही सुधरी तो बड़ी संख्या में निगम कार्यालय का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया जाएगा ।