आरोपी थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर रावाभांठा स्थित अंग्रेजी शराब दुकान पास प्रार्थी को कट्टा दिखाकर डरा धमकाकर किया था मोबाईल फोन लूट।
आरोपी आसिफ खान उर्फ बूटी है आदतन अपराधिक प्रवृत्ति का।
आरोपी पूर्व में भी थाना मौदहापारा सहित अलग – अलग थानों से लूट, चोरी, आम्र्स एक्ट एवं एन.डी.पी.एस. एक्ट (प्रतिबंधित नशीली टेबलेट) के प्रकरणों में रह चुका है जेल निरूद्ध।
आरोपी कुछ दिनों पूर्व ही एन.डी.पी.एस. एक्ट (प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बिक्री करने) के प्रकरण में जेल से आया बाहर।
आरोपी के कब्जे से लूट की 01 नग मोबाईल फोन एवं घटना में प्रयुक्त 01 नग कट्टा व 01 नग जिंदा कारतूस किया गया है जप्त।
आरोपी द्वारा कट्टा व जिंदा कारतूस को लाया गया है हमीरपुर (उ.प्र.) से।
आरोपी के विरूद्व थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 587/21 धारा 392 भादवि. 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत किया गया है अपराध पंजीबद्व।
विवरण – प्रार्थी एशवंत कुमार ध्रुव ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम चमारगुडा थाना भाटापारा ग्रामीण जिला बलौदाबाजार का निवासी है तथा रावाभांठा झंडा चैक में किराये के मकान में रहता है एवं वाल पेपर डिजाईन का काम करता है। प्रार्थी दिनांक 09.09.2021 की रात्रि 08ः30 बजे एक व्यक्ति के आर्डर पर उसके दुकान के दीवाल का नाप लेने जा रहा था। प्रार्थी ट्रांसपोर्ट नगर रावाभांठा स्थ्ति अंग्रेजी शराब दुकान के पास पहुंचा था तभी एक अज्ञात व्यक्ति पीछे से पैदल आकर अपने पास रखे कट्टा को प्रार्थी को दिखाकर डरा धमका कर उसके एक नग सैमसंग कंपनी के मोबाईल फोन को लूट कर भाग गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 587/21 धारा 392 भादवि. 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
क्टटा दिखाकर लूट की घटना को पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक अधीक्षक उरला विश्व दीपक त्रिपाठी, प्रभारी सायबर सेल वीरेन्द्र चन्द्रा एवं थाना प्रभारी खमतराई विनीत दुबे को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना खमतराई की संयुक्त टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ करते हुए आरोपी के हुलिए के संबंध में भी पूछताछ किया गया। घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों को खंगालकर कर भी अज्ञात आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी में लगी टीम के सदस्यों को मुखबीर से आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई तथा आरोपी की पहचान मौदहापारा निवासी आसिफ खान उर्फ बूटी के रूप में की गई, जो आदतन अपराधिक प्रवृत्ति का है, जो लूट, चोरी, आम्र्स एक्ट एवं एन.डी.पी.एस. एक्ट (प्रतिबंधित नशीली टेबलेट) के प्रकरणों में कई बार जेल निरूद्ध रह चुका है। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आसिफ खान उर्फ बूटी की पतासाजी कर पकड़ कर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से लूट की 01 नग मोबाईल फोन एवं घटना में प्रयुक्त 01 नग कट्टा व 01 नग जिंदा कारतूस जप्त किया गया है। पूछताछ में आरोपी द्वारा कट्टा व जिंदा कारतूस को हमीरपुर (उ.प्र.) से लाना बताया गया है। आरोपी आसिफ खान उर्फ बूटी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी – आसिफ खान उर्फ बूटी पिता बबलू खान उम्र 19 साल पता 7 नंबर गली मौदहापारा थाना मौदहापारा रायपुर।