प्रदेश में शुरू पोषण माह के अंतर्गत गुढ़ियारी सेक्टर के डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम वार्ड में पोषण साइकिल रैली किशोरी बालिकाओं द्वारा निकाली गई जिसमें सुपोषित छत्तीसगढ़ बनाने के संकल्प का संदेश दिया गया।
पोषण और स्वच्छता की अलख जगाने के लिए निकली गई साइकिल रैली का नेतृत्व गुढ़ियारी सेक्टर की पर्यवेक्षक रीता चौधरी ने किया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक पांडे और परियोजना अधिकारी सोमनाथ राजपूत के मार्गदर्शन में कोविड-19 के लिए जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
रीता चौधरी ने बताया: पोषण माह के अंतर्गत किशोरियों ने साइकिल रैली निकालकर सुपोषित छत्तीसगढ़ बनाने के संकल्प का संदेश दिया है ।
किशोरियों ने साइकिल पर कुपोषण और स्वच्छता के प्रति जागरूक करने वाले नारे लिखीं तख्तियां लगाई हुईं थीं।
कुपोषण बड़ी समस्या के साथ चुनौती भी है। इसीलिए सुपोषण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जाता है। खानपान और सफाई पर जोर दिया जाना बहुत जरूरी है, रीता चौधरी ने बताया । महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा यह जागरूकता रैली आयोजित की गई थी।
उन्होंने कहा इस रैली में सही पोषण छत्तीसगढ़ रोशन का संदेश देने की कोशिश की गई है। बच्चों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं में कुपोषण की समस्या को पूरी तरह समाप्त करने तथा आम लोगों को पौष्टिक आहार के प्रति जागरूक करने के लिए पोषण माह के रूप में मनाया जाता है।
इस माह के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
साइकिल रैली में भाग ले रही किशोरी रिया जाधव कहती है: हम लोगों ने वार्ड में साइकिल रैली कर लोगों को सही पोषण छत्तीसगढ़ रोशन का संदेश दिया है। इस रैली के माध्यम से हमने हमजोली किशोरियों को पोषण के साथ-साथ विशेष दिनों में स्वच्छता को ध्यान रखने का भी संदेश दिया है , साथ ही किशोरियों को पोषित थाली खाने और समय-समय पर महिला एवं बाल विकास द्वारा किशोरियों के लिए आयोजित होने वाले रक्त में हीमोग्लोबिन (एचबी) का स्तर की जांच कार्यक्रम में भाग लेने का भी संदेश दिया है।