दिसंबर में घूमने के लिए बेस्ट है भीमताल हिल स्टेशन, भीड़ भाड़ से दूर सुकून के पल कर सकेंगे एन्जॉय

Bhimtal Hill Station : ठंड के मौसम में लोग ऑफबीट डेस्टिनेशन की तलाश में रहते हैं जहां वह खुलकर एन्जॉय कर सकें। अगर आप भी ऐसे ही कुछ डेस्टिनेशन की तलाश कर रहे हैं जहां आप भीड़ भाड़ से दूर सुकून के पल एन्जॉय कर सकें तो हिल स्टेशन सबसे बेस्ट माने जाते हैं। देशभर में कई सरे हिल स्टेशन मौजूद है इन्हीं में से आज हम आपको एक खूबसूरत हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जहां दूर-दूर से पर्यटक हनीमून मनाने और घूमने के लिए आना पसंद करते हैं।

ये डेस्टिनेशन बेहद प्रसिद्ध है। यहां के नजरें देखने लायक है। हम बात कर रहे हैं नैनीताल के भीमताल हिल स्टेशन के बारे में। भीड़ भाड़ से बचने के लिए और सुकून के पलों को एन्जॉय करने के लिए लोग यहां घूमने के लिए आना पसंद करते हैं। चलिए जानते हैं भीमताल की खासियत और घूमने के लिए कौन-कौन सी जगहें यहां मौजूद है उसके बारे में –

 

Bhimtal की प्रसिद्ध जगहें

 Bhimtal Hill Station

  • भीमताल लेक
  • नौकुचियाताल लेक
  • हनुमानगढ़ी
  • एक्वेरियम आइलैंड कैफे

भीमताल में घूमने के लिए कई सारी जगहें मौजूद है। यहां के प्राकृतिक नजरें देखने लायक है। दूर-दूर से पर्यटक घुमने के लिए आते हैं। आप भी अगर इस सर्दी कहीं घूमें जाना चाहते हैं तो भीमताल बेस्ट डेस्टिनेशन में से एक साबित हो सकता है। यहां आपको घूमने के लिए भीमताल लेक, नौकुचियाताल लेक, हनुमानगढ़ी, एक्वेरियम आइलैंड कैफे आदि। इन सभी जगहों से आपको पहाड़ों के नजरें देखने का मौका मिलता है। यहां आप अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक पलों को भी एन्जॉय कर सकते हैं।

इन एडवेंचर एक्टिविटी का भी उठा सकते हैं लुत्फ

भीमताल में आपको घूमने के साथ-साथ कई एडवेंचर एक्टिविटीज करने का लुत्फ भी मिलता है। आप यहां पैराग्लाइडिंग, जिप लाइन, होर्स राइडिंग और ट्रैकिंग का भी आनंद ले सकते हैं।

भीमताल की प्रसिद्धि

भीमताल भीड़ भाड़ से बचा हुआ है। ये जगह हिल स्टेशन के नाम से प्रसिद्ध है। कहा जाता है कि पाण्डु – पुत्र भीम ने भूमि को खोदकर यहाँ पर विशाल ताल की उत्पति की थी। इस वजह से ये जगह और भी ज्यादा प्रसिद्ध है। नैनीताल और भीमताल उत्तराखंड में मौजूद है। नैनीताल प्रसिद्ध स्थलों में से एक है इस वजह से वहां सबसे ज्यादा लोग जाना पसंद करते हैं लेकिन इन दिनों भीमताल भी लोगों की पसंद बन चुका है। भीमताल और नैनीताल की तुलना की जाए तो भीमताल अधिक स्वच्छ और कम भीड़-भाड़ वाली जगह है।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *