राजधानी रायपुर के रायपुरा चौक स्थित अविरल मार्केटिंग कॉम्पलेक्स प्रेस वार्ता कर दी है। शोरूम करीब 2000 वर्गफीट में फैली और अत्याधुनिक आर्ट वर्कशॉप युक्त यह डीलरशिप महिंद्रा कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट की सम्पूर्ण रेंज की बिक्री करेगी, जैसे बैकहो लोडर, मोटर ग्रेडर आदि. प्रेस वार्ता में जलज गुप्ता, बिजनेस हेड, महिंद्रा ट्रक एंड बस तथा कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट ने कहा कि, कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट व्यवसाय के लिए हमारे ब्रांड के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, अपने ग्राहको को समृद्धि की गारंटी देने के लिए अब हम महिंद्रा EarthMaster बैकहोलोडर की अपनी BSIV रेंज पेश करने जा रहे हैं।
हम एक चैलेंजर ब्रांड है और हमारा लक्ष्य अपने ग्राहको को सर्वोत्तम समाधान देना , जो उच्च विश्वसनीयता और न्यून स्वामित्व व रखरखाव खर्च प्रदान करें, जिससे उनकी उत्पादकता और मुनाफा बढ़े। प्रेस वार्ता बताया गया है की ‘कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट के लिए नए उत्सर्जन नियमो के प्रादुर्भाव के साथ हम महिंद्रा RoadMaster मोटर ग्रेडर की अपनी BSIV अनुकूल रेंज लाँच करने की घोषणा की है। यहा मजबूत और भरोसेमंद प्रोडक्ट ग्राहको की जरूरतो के गहन अध्ययन के बाद भारत में डिजाइन और विकसित किए गए है। जो कि महिंद्रा के प्रोडक्ट विकास प्रक्रिया का नमूना है। अनिल तनेजा ने कहा है की ग्राहक केंद्रित कम्पनी होने के नाते हमारा हमेशा प्रयास रहा है कि अपने ग्राहको को सर्वोत्तम सेल्स और सर्विस प्रदान करने का , कामहिंद्रा कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट के दुआर ग्राहक के स्थान पर वैन के जरिए जाकर स्पेअर पार्ट्स और सर्विस दिया जाएगा 24x7x365 दिन विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर और सर्विस सुविधाओ वाली साधन-सम्पन्न डीलरशिप अपने ग्राहको को आखिरी पड़ाव तक सेल्स और सर्विस कनेक्टीविटी सुनिश्चित करेगी ।