विजय सिंधी सेवा मंच ने रक्षाबंधन के अवसर पर वृक्षों एवं पशुओं को रक्षासूत्र बांध कर दिया पर्यावरण संरक्षण का सन्देश।

रायपुर। रक्षाबंधन के पवित्र पर्व के अवसर पर विजय सिंधी सेवा मंच एवं राष्ट्रीय सिंध युवा ब्रिगेड के संयुक्त तत्वाधान में पर्व को अनुठे ढंग से मनाया गया । मंच द्वारा राखी पर्व के अवसर पर वृक्षों और बेज़ुबान पशुओं को रक्षा सूत्र बांध कर पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया गया। मंच के संस्थापक प्रशांत राज गावरी ने कहा की जिस तरह एक भाई अपनी बहन से राखी बंधवा कर उसकी रक्षा का वचन देता है उसी तरह हमने भी आज पेड़ो, पौधों और जीव जंतुओ को रक्षा सूत्र बांध कर उनकी रक्षा का वचन लेते हैं।

उन्होंने कहा की रक्षाबंधन का पर्व भाई बहन के प्रेम और रक्षा का पर्व है, हमें वृक्षों और बेज़ुबान पशुओं की भी अपने भाई बहन एवं परिवार के सदस्यों की तरह उनकी सेवा करनी चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्रतीक राज गावरी, जिलाध्यक्ष अध्यक्ष पलाश आडवाणी, विशाल कुकरेजा, सुधीर शर्मा गोल्डी, वरुण हबलानी, सुरेश तहल्यानी, महिला प्रमुख, सुनीता नागरानी, लीगल एडवाइसर निकिता, प्रिया आदि सदस्यगण मौजूद थे।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *