विवरण – दिनांक 20.08.2021 को सायबर सेल को सूचना प्राप्त हुई कि थाना आमानाका क्षेत्रांतर्गत नंदनवन ग्राम अटारी स्थित प्लांट के कमरे में एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से मिट्टी तेल का भण्डारण कर विक्रय करने हेतु रखा गया है। सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गंभीरता से लेते हुए सायबर सेल एवं थाना आमानाका पुलिस की संयुक्त टीम को आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर सायबर सेल एवं थाना आमानाका पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताए उक्त स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान कमरे में एक व्यक्ति उपस्थित था जिसने पूछताछ में अपना नाम तामेश्वर रत्नाकर निवासी कोटा सरस्वती नगर रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा कमरे की तलाशी लेने पर अलग – अलग ड्रम में मिट्टी तेल भरकर रखा होना पाया गया, जिस पर टीम द्वारा तामेश्वर रत्नाकर से मिट्टी तेल का भण्डारण करने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग की गई, पंरतु तामेश्वर रत्नाकर द्वारा किसी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज या अन्य कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर आरोपी तामेश्वर रत्नाकर को अवैध रूप से मिट्टी तेल का भण्डारण कर, कालाबाजारी करते गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अलग – अलग ड्रम में रखें करीबन कुल 4000 लीटर मिट्टी तेल कीमती लगभग 1,60,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना आमानाका में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी – तामेश्वर रत्नाकर पिता सुंदर लाल उम्र 40 वर्ष निवासी कोटा सतनामी पारा थाना सरस्वती नगर रायपुर।
आरोपी को गिरफ्तार करने एवं मशरूका बरामद करने में थाना आमानाका से उपनिरीक्षक राणा सिंह ठाकुर, प्र.आर. महेन्द्र नेताम, सायबर सेल से सउनि. शंकर लाल ध्रुव, प्र.आर. मार्तण्ड सिंह, आर. विजय पटेल, धनंजय गोस्वामी एवं अभिषेक सिंह की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।