विवरण – प्रार्थी एम.पी सिंह ने थाना मौदहापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दैनिक भास्कर कार्यालय रायपुर में यूनिट फायनेंस हेड के पद पर कार्यरत है। विनितेश साराश्वत जो दैनिक भास्कर कार्यालय भिलाई में नियमित कर्मचारी था। विनितेश साराश्वत ने अपने पद व अधिकार का दुरूपयोग करते हुए दिनांक 07.11.2020 से 18 मार्च 2021 के मध्य छत्तीसगढ़ के विभिन्न नगर पंचायतों का फर्जी मेल आईडी बनाकर उसी मेल आईडी के जरिए कूटरचित दस्तावेज विज्ञापन प्रकाशन के लिए दैनिक भास्कर कार्यालय को मेल किया। इस प्रकार विनितेश साराश्वत द्वारा विज्ञापनों का प्रकाशन कराकर लगभग 01 करोड़ रूपये की हेरा-फेरी व आर्थिक अनियमितता की गई तथा फर्जीवाडा करने के बाद से वह फरार हो गया। जिस पर आरापी के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन व थाना मौदहापारा के उपनिरीक्षक शशांक के नेतृत्व में थाना मौदहापारा पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित कार्यालय में कार्यरत अन्य लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुये आरोपी की पतासाजी प्रारंभ की गई। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी के संबंध में तकनीकी विश्लेषण करने के साथ ही उसके छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम को आरोपी विनितेश साराश्वत की उपस्थिति के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों को आरोपी की पतासाजी कर आरोपी को भिलाई जिला दुर्ग से गिरफ्तार करने में सफलता मिली। पूछताछ में आरोपी द्वारा उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपी विनितेश साराश्वत को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 नग मोबाईल फोन एवं 01 नग लैपटाॅप जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी – विनितेश साराश्वत पिता विमलकांत साराश्वत निवासी सेक्टर -10 भिलाई जिला दुर्ग ।