शिवसेना ने निकाली त्रिशूल यात्रा, बाजे-गाजे के साथ पहुंचे महादेव घाट
सावन के आंखिरी सोमवार में शिवसेना ने निकाली त्रिशूल यात्रा
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शिवसैनिकों ने धूमधाम से निकाली भव्य त्रिशूल यात्रा
जिला प्रवक्ता हिमांशु शर्मा ने बताया कि सावन माह के आंखिरी सोमवार के दिन को शिवसैनिकों ने धूमधाम से त्रिशूल यात्रा निकाली। शिवसेना की त्रिशूल यात्रा लाखेनगर चौक से महादेवघाट के लिए दोपहर 2 बजे निकाली गई। रायपुर जिला इकाई की त्रिशूल यात्रा में सैकड़ों शिवसैनिकों ने बाजे-गाजे के साथ भगवान हटकेश्वर नाथ को त्रिसूल चढ़ाया और प्रदेश की सुख-शांति की कामना की। बता दें पिछले साल कोरोना महामारी के कारण त्रिशूल यात्रा नहीं निकाली गई थी। कोरोना महामारी के घटते प्रकोप को देखते हुए यह यात्रा निकाली गई है।
इस यात्रा में मुख्य रूप से रेशम जांगड़े, सुनील कुकरेजा, संजय नाग, एच एन सिंह पालीवार , सूरज साहू,कृष्णा यादव, सनी देशमुख, राकेश शर्मा,समीर पाल, प्रेस प्रवक्ता हिमांशु शर्मा, कैलाश साहू वर्मा गिरीश सोनी केशव वैष्णव ,युवा सेना संयुक्त प्रभारी प्रफुल्ल साहू ,आकिब खान, कमलाकर यादव ,प्रकाश यादव, संजय सोनकर,आयुष दास, साईं प्रजापति, नेहा तिवारी,कोमल तिवारी, सोना साहू,माधवी महानंद,दीपा वर्मा आदि हजारों की संख्या मे शिवसैनिक उपस्थित थे।