विवरण – स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव के निर्देशानुसार नवपदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चैक, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन एवं उप पुलिस अधीक्षक अजाक द्वारा अपने – अपने अनुभाग के थानों के थाना प्रभारियों सहित अन्य पुलिस बलों के साथ थाना क्षेत्रों में अड्डेबाजों, गुटबाजी करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों, पुराने अपराधिक तत्वों, असमाजिक तत्वों सहित हाल ही में जेल से रिहा हुये बंदियों के विरूद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
जिसमें थाना गुढ़ियारी क्षेत्र में बसंत विहार, थाना डी.डी.नगर क्षेत्र में महादेव घाट, थाना टिकरापारा क्षेत्र में संजय नगर/सीरत मैदान, थाना सिविल लाईन क्षेत्र में अभियंता चैक, थाना तेलीबांधा क्षेत्र में तेलीबांधा चैक/मरीन ड्राईव, थाना पंडरी में दुबे कालोनी, थाना देवेन्द्र नगर में एस.बी.आई. कालोनी एवं थाना खम्हारडीह में चण्डी नगर स्थानों में चेकिंग की गई। इसके अतिरिक्त सूनसान स्थान, तालाब किनारे एवं शहर के आउटर क्षेत्रों में जमवाड़ा लगाने वाले व्यक्तियों की चेकिंग सहित संदिग्ध व्यक्तियों के बैग, थैले पाकेट एवं वाहनों की डिक्की को भी लगातार चेक किया जा रहा है। चेकिंग कार्यवाही के दौरान जो भी संदिग्ध पाए जाएंगे उनके विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।