फेसबुक के माध्यम से देश भर में महिलाओं को फंसाकर ठगी करने वाला अंतर्राष्ट्रीय विदेशी नाइजीरियन नागरिक दिल्ली से गिरफ्तार

फेसबुक में फर्जी आई डी बनाकर लिया था महिला को अपने झांसे में।
फेसबुक एवं व्हाट्सएप के माध्यम से चेट कर धीरे – धीरे हासिल कर लिया था महिला का विश्वास व मोबाईल नंबर।
प्रार्थिया को महंगे गिफ्ट भेजने के नाम पर अपने भरोसे व झांसे में लेकर बनाया था शिकार।
प्रार्थिया से कुल 24,96,000/- (चैबीस लाख छियानवे हजार रूपये) की, किया है ठगी।
आरोपी ठगी की उक्त राशि को अलग – अलग फर्जी बैंक खातों के माध्यम से किया था प्राप्त।
मामले की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तत्काल प्रथम सूचना पत्र दर्ज कर विशेष टीम को लगाया गया था आरोपी की गिरफ्तारी में।
ठगी के तरीके से ही नाइजीरियन गिरोह के होने की थी प्रारंभ से आशंका।

दिल्ली में टीम द्वारा कैम्प करते हुये लगातार कार्य कर किया गया आरोपी को गिरफ्तार।
आरोपी के कब्जे से अपराध से संबंधित 23 नग मोबाईल फोन, 05 नग लैपटाॅप, 01 नग एटीएम कार्ड एवं 01 नग पासपोर्ट किया गया जप्त।
आरोपी देश भर में अब तक सैकडों महिलाओं को बना चुका है अपना शिकार तथा कर चुका है लाखों रूपये की ठगी।
गिरफ्तार आरोपी मूलतः है नाइजीरियन नागरिक।
आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लाया गया है ट्रांजिट रिमाण्ड पर रायपुर।
आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में आई टी एक्ट के तहत् किया गया है अपराध पंजीबद्ध।
विवरण – प्रार्थिया निवासी खमतराई रायपुर ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि माह -फरवरी 2021 में उसके फेसबुक एकाउंट में डाॅ. डेनियल डोनाल्ड नामक व्यक्ति का फ्रेण्ड रिक्वेस्ट आया था जिसे प्रार्थिया ने एक्सेप्ट किया था। प्रार्थिया का उक्त व्यक्ति से कुछ दिनों तक फेसबुक मैसेंजर में बात होता रहा। इसी दौरान उक्त व्यक्ति ने स्वयं को बिजी रहने के कारण फेसबुक बहुत कम खोलता हूं कहकर प्रार्थिया से व्हाट्सएप नंबर मांगा जिस पर प्रार्थिया द्वारा उक्त व्यक्ति को अपना व्हाट्सएप नंबर दिया गया। जिस पर उक्त व्यक्ति ने अपने व्हाट्सएप नंबर से प्रार्थिया के व्हाट्सएप नंबर पर काॅल करने व मैसेज भेजने लगा तथा दोनों में दोस्ती हो गयी। मई 2021 में उक्त व्यक्ति ने प्रार्थिया को बोला कि वह उसके लिये गिफ्ट भेजा हैं, गिफ्ट मिल जाए तो उसे बता दे। इसी दौरान 26 मई को प्रार्थिया के मोबाईल नंबर में एक काॅल आया एवं मोबाईल नंबर के धारक अज्ञात व्यक्ति ने अपना नाम अमृता व स्वयं को कस्टम ऑफिस दिल्ली से बोलना कहकर प्रार्थिया के नाम से एक पार्सल दिल्ली में आना बतायी एवं उसने बैंक का एक खाता नंबर दिया जिसमें 25,000/- रूपये क्लीरेयन्स के लिये भेजने कहा, जिस पर प्रार्थिया द्वारा उसके बताए खाता नंबर में दिनांक 26.05.2021 को 25,000/- रूपये स्थानांतरित किया गया फिर उसी दिन प्रार्थिया के मोबाईल फोन पर काॅल आया एवं मोबाईल नंबर के अज्ञात धारक ने प्रार्थिया से कहा कि उक्त पार्सल में ज्वेलरी व कैश है जिसके लिये पेनाल्टी 86,000/- रूपये देना पड़ेगा कहकर बैंक का खाता नंबर दिया। जिस पर प्रार्थिया द्वारा उसके बताए खाता नंबर में दिनांक 27.05.21 को 86,000/- रूपये स्थानांतरित किया गया। दिनांक 28.05.21 को उक्त पार्सल को लीगल करने के लिये 3,30,000/- रूपये भेजने कहा गया जिस पर प्रार्थिया द्वारा दिनांक 29.05.21 को उनके द्वारा दिये गये खाता नंबर में 3,30,000/- रूपये स्थानांतरित किया गया। दिनांक 30.05.21 को पुनः प्रार्थिया के मोबाईल फोन पर काॅल आया व एंटी मनी लाडरिंग के लिये समय-समय पर राशि भेजने कहने पर प्रार्थिया द्वारा अलग – अलग तिथियों में विभिन्न बैंक खाता नंबरों में कई किश्तों में कुल 24,96,000/- (चैबीस लाख छियानवे हजार रूपये) स्थानांतरित किया इसके बाद भी मोबाईल नंबरों के अज्ञात धारक द्वारा प्रार्थिया से लगातार रकम की मांग की जाती रहीं थी, जिस पर प्रार्थिया को स्वयं के साथ ठगी होने का एहसास हुआ। इस प्रकार आरोपी मोबाईल नंबरों के अज्ञात धारक द्वारा मंहगे गिफ्ट भेजने के नाम पर प्रार्थिया से कुल 24,96,000/- (चैबीस लाख छियानवे हजार रूपये) की ठगी किया गया। जिस पर आरोपी मोबाईल नंबरों के अज्ञात धारक के विरूद्ध थाना खमतराई में   आई टी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
चूंकि अपराध महिला से संबंधित एवं गंभीर प्रवृत्ति का था जिसे पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक उरला ये अक्षय कुमार (भा.पु.से.), प्रभारी सायबर सेल वीरेन्द्र चन्द्रा एवं थाना प्रभारी खमतराई  विनीत दुबे को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना खमतराई की संयुक्त टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी प्रारंभ किया गया। रायपुर पुलिस द्वारा पूर्व में भी इसी तरह से ठगी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई थी। अतः टीम द्वारा इस तरह के तरीका वारदात के आधार पर अपराध घटित करने वाले नाइजीरियन गिरोह पर फोकस करते हुये कार्य प्रारंभ किया गया। आरोपी एवं प्रार्थिया के मध्य फेसबुक के जिस आई.डी. व मैसेज तथा मोबाईल नंबरों के माध्यम से बातचीत हुई थी उक्त आई.डी. एवं मोबाईल नंबरों का तकनीकी विश्लेषण करने के साथ-साथ प्रार्थिया द्वारा बताये गये खाते, जिनमें प्रार्थिया द्वारा पैसे जमा किये गये थे, के संबंध में भी बैंक से जानकारी प्राप्त की गई। अज्ञात आरोपी के संबंध में प्राप्त उक्त सभी तथ्यों, जानकारी एवं साक्ष्यों का लगातार विश्लेषण करते हुये अज्ञात आरोपी की लोकेशन चिन्ह्कित करने में सफलता प्राप्त हुई तथा आरोपी की उपस्थिति दिल्ली के द्वारिका में होना पाया गया। प्राप्त लोकेशन के आधार पर थाना खमतराई के उपनिरीक्षक अजय झा के नेतृत्व में 04 सदस्यीय टीम दिल्ली रवाना हुई। दिल्ली में पड़ताल प्रारंभ करने पर यह सुनिश्चित हुआ कि आरोपी द्वारा बहुत ही सर्तकता से अपनी पहचान को छिपाते हुये इस तरह की ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है। आरोपी द्वारा उपयोग किये गये मोबाईल नंबर, फेसबुक आई डी व बैंक खातों के नाम व पते फर्जी थे तथा उन मोबाईल नंबरों एवं बैंक खातों का उपयोग सिर्फ और सिर्फ ठगी की वारदात को कारित करने के लिए किया गया था। दिल्ली में कैम्प कर रही टीम को तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपी के द्वारिका थाना डाबरी क्षेत्रांतर्गत स्थित बिंदापुर एक्सटेंशन में निवास करने के संबंध में अहम सुराग प्राप्त हुआ। जिस पर टीम ने तत्काल बिना समय गंवाये आरोपी के फ्लैट में रेड कार्यवाही कर नाइजीरियन नागरिक आरोपी आउत्तरा को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा प्रार्थिया को अपने झांसे में लेकर गिफ्ट भेजने का प्रलोभन देकर प्रार्थिया से लाखों रूपये की ठगी की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपी के कब्जे से अपराध से संबंधित 23 नग मोबाईल फोन, 05 नग लैपटाॅप, 01 नग एटीएम कार्ड एवं 01 नग पासपोर्ट जप्त किया गया है। आरोपी मूलतः नाइजीरियन नागरिक है जो वर्तमान में नई दिल्ली में द्वारिका स्थित थाना डाबरी क्षेत्रांतर्गत बिन्दापुर एक्सटेंसन में निवासरत था। पूछताछ में आरोपी द्वारा संपूर्ण भारत में सैकडों महिलाओं को अपने झांसे में लेकर प्रलोभन देकर लाखों रूपये की ठगी करना बताया गया है। आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमाण्ड पर रायपुर लाया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना खमतराई में अग्रिम कार्यवाही किया गया।
तरीका वारदात – आरोपी द्वारा फर्जी फेस बुक आई डी बनाकर महिलाओं को फ्रेण्ड रिक्वेस्ट भेजकर दोस्त बनाया जाता है तथा धीरे – धीरे महिलाओं का विश्वास व भरोसा जीतकर कई तरह के लुभावने व प्रलोभन देकर अपने द्वारा दिये गये अलग – अलग बैंक खातों में पैसे प्राप्त कर ठगी किया जाता है। आरोपी अपनी पहचान गोपनीय रखने के लिए एक अपराध के लिये उपयोग किये गये सिम व मोबाईल उस अपराध के बाद नष्ट कर देते है एवं फेसबुक आई डी को भी डि-एक्टिवेट कर देते है। इनके द्वारा दिये गये सभी बैंक खाते भी फर्जी होते है।
गिरफ्तार आरोपी – आउत्तरा पिता इस्सआ उम्र 29 साल निवासी नाइजीरिया हाल पता बिन्दापुर एक्सटेंसन थाना डाबरी द्वारिका नई दिल्ली।
आरोपी को गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक अजय झा थाना खमतराई, सायबर सेल से प्र.आर. महेन्द्र राजपूत, आर. राकेश पाण्डेय, रवि तिवारी, चिंतामणी साहू, नितेश सिंह, थाना खमतराई से आर. सुदीप मिश्रा एवं विकास चैहान की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *