कोरोना थर्ड को रोकने जसगीत सम्राट का 24 घंटे गायन के साथ 5 दिवसीय उपवास

रायपुर/26 जुलाई 2021। छत्तीसगढ़ के जसगीत सम्राट दिलीप षड़ंगी द्वारा कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिये एक अनूठा एवं पवित्र कदम उठाने जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में दिलीप षड़ंगी के साथ प्रशांत नीरत ठाकुर, शिवाकांत तिवारी, तारिक खान, देवाशीष मोहंती, डॉ. सत्यजीत साहू, मनोज बोथरा आदि सहयोगी मौजूद रहेंगे। दिलीप षड़ंगी के मुताबिक वे सरोना स्थित शीतला माई के दरबार में 28 जुलाई से 24 घंटे तक लगातार जसगीत एवं भजन गायन कर शीतला माता के सामने आराधना करेंगे।
28 जुलाई से उपवास के साथ ही गायन कर आराधना के साथ 1 अगस्त तक 5 दिवसीय उपवास के दौरान कोरोना की तीसरी लहर को रोकने मां शीतला से प्रार्थना करेंगे।
उल्लेखनीय है कि दिलीप षड़ंगी ने कोरोना की पहली लहर के समय अपने गायन के माध्यम से मां शीतला से इस महामारी को दूर करने की प्रार्थना रूपी भजन गा चुके है। वहीं इन्होने महाराष्ट्र के लातूर में आये भयंकर भूंकप के समय भूकंप पीड़ितों के सहायतार्थ रायगढ़ के श्याम मंदिर में लगातार 26 घंटे भजन गाकर एकत्रित हुई दान राशि लगभग सवा लाख रू. की सहायता की थी।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *