रायपुर। राजधानी के साथ साथ पुरे प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव रेट घटा है, जिसे देखते हुआ जिला प्रशासन द्वारा राजधानी रायपुर में नाइट कर्फ्यू हटाकर व्यापारियों को रात दस बाजे तक व्यापार करने की अनुमति प्रदान की गई है। इस पर विजय सिंधी सेवा मंच के संस्थापक प्रशांत राज गावरी ने व्यापार हित का ध्यान रख कर निर्णय लेने पर पर जिला कलेक्टर सौरभ कुमार का आभार व्यक्त किया है। आपको बता दें इससे पहले कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से नाईट कर्फ्यू लागु था। प्रशांत राज गावरी ने कहा की दुकानों के अपने निर्धारित समय तक खुलने पर बाज़ारों से भीड़ छटेगी और कोरोना संक्रमण रोकने में भी मदद मिलेगी और साथ ही साथ लंबे समय से कोरोना काल की वजह से आर्थिक मंदी से गुजर रहे लगु उद्योग, गृह उद्योग करने वाले व्यापारियों को मंदी के दौर से उबरने का मौका मिलेगा ।