ट्रेन रद्द: मिचौंग तूफान ने बढ़ाई रेल यात्रियों की मुश्किलें, रेलवे ने रद्द की एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें

नई दिल्ली। देश में इन दिनों मिचौंग तूफान का कहर जारी है। कई राज्यों में इसका असर देखने को मिल रहा है। इसी बीच दक्षिणी रेलवे ने मिचौंग तूफान के चलते 15 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। दरअसल, चेन्नई में भारी बारिश और जल भराव के बीच दक्षिणी रेलवे ने गुरुवार को कम से कम 15 ट्रेनें रद्द कर दी। रद्द हुई ट्रेनों में चेन्नई एग्मोर-तिरुनेलवेली वंदे भारत स्पेशल और तिरुनेलवेली-चेन्नई एग्मोर वंदे भारत स्पेशल भी शामिल हैं। ऐसे में अगर आपने भी कही घूमने का प्लान बनाया है तो घर से निकलने से पहले एक बार ये लिस्ट जरूर देख लें..

 

दक्षिणी रेलवे ने आज रद्द की 15 ट्रेनों सेवाएं

रद्द की गई ट्रेनों में डॉ एमजीआर सेंट्रल – श्री माता वैष्णो देवी अदमन एक्सप्रेस
डॉ एमजीआर सेंट्रल – विजयवाड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस
डॉ एमजीआर सेंट्रल – मैसूरु वंदे भारत एक्सप्रेस
डॉ एमजीआर सेंट्रल – मैसूरु शताब्दी एक्सप्रेस
डॉ एमजीआर सेंट्रल – कोयंबटूर कोवई एक्सप्रेस
डॉ. एमजीआर सेंट्रल – केएसआर बेंगलुरु बृंदावन एक्सप्रेस
डॉ. एमजीआर सेंट्रल – तिरूपति एक्सप्रेस
तिरूपति – डॉ. एमजीआर सेंट्रल एक्सप्रेस
डॉ. एमजीआर सेंट्रल – तिरूपति एक्सप्रेस
तिरूपति – डॉ. एमजीआर सेंट्रल एक्सप्रेस
डॉ. एमजीआर सेंट्रल – कोयंबटूर शताब्दी एक्सप्रेस
डॉ. एमजीआर सेंट्रल – विजयवाड़ा, जन शताब्दी एक्सप्रेस
डॉ एमजीआर सेंट्रल – केएसआर बेंगलुरु डबल डेकर एक्सप्रेस
चेन्नई एग्मोर – तिरुनेलवेली वंदे भारत स्पेशल
तिरुनेलवेली – चेन्नई एग्मोर वंदे भारत स्पेशल

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *