रेलवे स्टेशन रायपुर के प्लेटफार्म नंबर दो एवं पांच फूड्स के संचालक द्वारा बिना किसी वैध अनुमति के मिल्क बार में बिस्कुट, चिप्स, नमकीन आदि खाद्य पदार्थ बेखौफ होकर बेचे जा रहे हैं जो रेलवे नियमों का सीधा उल्लंघन किया जा रहा है.

रेलवे स्टेशन रायपुर के प्लेटफार्म नंबर दो एवं पांच पर एक एक मिल्क बार नर्मदा फूड्स के द्वारा संचालित किया जा रहा है जिसमें केवल मिल्क उत्पाद ही बेचने की अनुमति रेलवे प्रशासन के द्वारा प्रदान की गई है लेकिन उक्त नर्मदा फूड्स के संचालक के द्वारा बिना किसी वैध अनुमति के मिल्क बार में बिस्कुट, चिप्स, नमकीन आदि खाद्य पदार्थ बेखौफ होकर बेचे जा रहे हैं जो रेलवे नियमों का सीधा उल्लंघन किया जा रहा है.
आज दिनांक 08/07/21 को रेलवे के वाणिज्य प्रबंधक के द्वारा रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उक्त मिल्क बार से तमाम अवैध रूप से बेची जाने वाली खाद्य सामग्री हटा दी गई थी क्योंकि उन्हें बेचने की अनुमति नहीं है।

सोचनीय विषय है कि ए ग्रेड के रेलवे स्टेशन में इस तरह का कारोबार चल रहा है और स्थानीय अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं है ऐसा प्रतीत होता है कि स्थानीय अधिकारी सब कूछ जानते हुए भी कार्यवाही नहीं करते हैं जबकि रेलवे स्टेशन रायपुर में पदस्थ वाणिज्य निरीक्षक एवं केटरिंग इंस्पेक्टर की यह जवाबदारी है कि स्टेशन की दुकानों में क्या बेचा जा रहा है उसकी जांच करना जवाबदार अधिकारियों के द्वारा जांच नहीं करना संदेहास्पद प्रतीत होता है…
कृपया इस खबर को रेलवे के उच्च अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करवाने के लिए अपने लोकप्रिय समाचार पत्र में प्रकाशित करने की कृपा करें।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *