विभिन्न एप, लिंक एवं एप्लीकेशनों के माध्यमों से ऑनलाईन काटपत्ती, तीन पत्ती, क्रिकेट, हाॅकी, फुटबाॅल एवं अन्य स्पोटर्स व चुनाव एक्जिट पोल में करते थे सट्टा/ जुआ का संचालन। सटोरिये सट्टा/जुआ संचालित करने हेतु थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत तरूण नगर स्थित पाॅश कालोनी में किराये में लेकर रखें है मकान। सटोरिये चार पहिया वाहन में भी घुम-घुम कर करते थे सट्टा/जुआ का संचालन एवं रकम का चुकारा। सटोरियों के मुख्य सरगना विदेश में बैठकर करते है सट्टा/जुआ का संचालन। सटोरियों द्वारा प्रतिदिन करोड़ो रूपये का किया जाता है सट्टा/जुआ का कारोबार। पकड़े गये सटोरियों में से 14 सटोरिये है बिहार के निवासी। सटोरियों के कब्जे से 04 नग लैपटाॅप, 34 नग मोबाईल फोन, विभिन्न इलेक्ट्रानिक डिवाईस, नगदी 1,30,000 रूपये एवं करोड़ो रूपये के सट्टा का हिसाब किया गया है जप्त। घटना में प्रयुक्त चार पहिया क्रेटा वाहन क्रमांक सी जी/13/डब्ल्यू/9335 को भी किया गया है जप्त। सटोरियों से जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 18,40,000/- रूपये। सायबर सेल व थाना तेलीबांधा की संयुक्त टीम द्वारा की गई कार्यवाही। सटोरियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में किया गया है अपराध पंजीबद्ध। सटोरियों के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् भी की गई कार्यवाही। सट्टा/क्रिकेट सट्टा/जुआ खिलाने/खेलने वालों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार रहेगा जारी।
विवरण – रायपुर जिले में जुआ/सट्टा/क्रिकेट सट्टा पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय अजय कुमार यादव द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को कार्य योजना तैयार कर इस पर अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने – अपने थाना क्षेत्र में मुखबीर लगाकर लगातार पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर जुआ एवं सट्टा खेलने/खिलाने वालों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 06.07.21 को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति थाना तेलीबांधा क्षेत्र में चार पहिया वाहन में घुम – घुम कर सट्टा/जुआ का संचालन करते हुये संबंधितों को सट्टा/जुआ के रकम का चुकारा भी कर रहे है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन नसर सिद्धकी के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम को सटोरियों की पतासाजी कर रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा मुखबीर द्वारा बताये वाहन एवं व्यक्तियों की पतासाजी प्रारंभ करते हुये वाहन को थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत अवंति विहार स्थित शीतला तालाब पास चिन्हांकित किया गया जो खड़ी थी। टीम के सदस्यों द्वारा वाहन के पास जाकर देखने पर पाया गया कि 03 व्यक्ति वाहन के अंदर सवार थे जो लैपटाॅप एवं मोबाईल फोन रखें हुये थे। टीम के सदस्यों को देखकर उक्त दोनों व्यक्ति लैपटाॅप एवं मोबाईल फोन को तत्काल बंद कर दिये। पूछताछ करने पर व्यक्तियों ने अपना नाम विकास अग्रवाल, सचिन अग्रवाल एवं अनिल उर्फ अतुल अग्रवाल निवासी तरूण नगर सिविल लाईन रायपुर होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें लैपटाॅप व मोबाईल फोन को चेक करने पर पाया गया कि उनके द्वारा विभिन्न एप, लिंक एवं एप्लीकेशनों के माध्यमों से ऑन लाईन सट्टा/जुआ का संचालन किया जा रहा है। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा तीनों व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा एप, लिंक एवं एप्लीकेशनों के माध्यमों से ऑन लाईन काटपत्ती, तीन पत्ती, क्रिकेट, हाॅकी, फुटबाॅल एवं अन्य स्पोट्र्स व चुनाव एक्जिट पोल में सट्टा/जुआ का संचालन करने के साथ ही बताया गया कि उनके द्वारा तरूण नगर सिविल लाईन में एक मकान को किराये में लेकर मकान में ऑन लाईन सट्टा/जुआ का संचालन किया जाता है। जिस पर टीम द्वारा थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत तरूण नगर स्थित व्यक्तियों द्वारा बताये मकान में रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान मकान में 15 व्यक्ति उपस्थित थे जो विभिन्न लैपटाॅप, मोबाईल फोन एवं विभिन्न इलेक्ट्रानिक डिवाईसों से विभिन्न एप, लिंक एवं एप्लीकेशनों के माध्यमों से ऑन लाईन सट्टा/जुआ का संचालन कर रहे थे। पकड़े गये सटोरियों में से 14 सटोरियों बिहार के है। पूछताछ में सटोरियों ने बताया कि उनके द्वारा विभिन्न एप, लिंक एवं एप्लीकेशनों के माध्यमों से ऑन लाईन आई.डी. ग्राहकों को दिया जाता था। आई.डी. में लाॅगिन के बाद ग्राहकों द्वारा ऑन लाईन रकम का भुगतान किया जाता है जिसके एवज में सटोरियों द्वारा ग्राहकों को क्वाईन प्रदान कर सट्टा/जुआ खिलाया जाता है। पकड़े गये सटोरियों के मुख्य सरगना सौरभ एवं रवि निवासी भिलाई जिला दुर्ग है जो विदेश में बैठकर इस कारोबार का संचालन करते है। सौरभ एवं रवि के द्वारा अलग – अलग बैंकों में फर्जी खाते खोलकर ग्राहकों से रकम स्थानांतरित कराया जाता है तथा पकड़े गये सटोरियों को उनके हिस्से का रकम हवाला के माध्यम से दिया जाता है। सट्टे/जुआ का कारोबार रोजाना करोड़ों रूपये में रहता है। विदेश में बैठे सटोरिये सौरभ एवं रवि द्वारा फर्जी बैंक खातों में ज्यादा रकम आने पर रकम का आहरण कर खाता को बंद करा दिया जाता है तथा नया खाता खुलवाया जाता है। आरोपियों के कब्जे से करोड़ो रूपये की सट्टा/जुआ का हिसाब तथा 04 नग लैपटाॅप कीमती 2,000,00/- रूपये, 34 नग मोबाईल फोन कीमती 4,10,000/- रूपये, विभिन्न इलेक्ट्रानिक डिवाईस, नगदी 1,30,000 रूपये, तथा घटना में प्रयुक्त चार पहिया क्रेटा वाहन क्रमांक सी जी/13/डब्ल्यू/9335 कीमती 11,00,000/- रूपये जुमला कीमती लगभग 18,40,000/- रूपये जप्त किया गया। सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही करने के साथ ही सभी सटोरियों के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् भी कार्यवाही किया गया। पूछताछ में कई बैंक खातों की जानकारी प्राप्त हुई है, खातों को सीजिंग करने की प्रक्रिया की जा रहीं है। सट्टा/जुआ/क्रिकेट सट्टा खेलने/खिलाने वालों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
गिरफ्तार आरोपी 01. विकास अग्रवाल पिता गणेश अग्रवाल उम्र 28 साल निवासी मारवाड़ी मोहल्ला बेलगहना थाना बेलगहना जिला बिलासपुर हाल पता – तरूण नगर सिविल लाईन रायपुर। 02. सचिन अग्रवाल पिता रमेश अग्रवाल उम्र 21 साल निवासी चन्दरपुर रोड़ बरमकेला बस स्टेण्ड के पास थाना बरमकेला जिला रायगढ़ हाल पता – तरूण नगर सिविल लाईन रायपुर। 03. अनिल अग्रवाल उर्फ अतुल पिता शंकर अग्रवाल उम्र 42 साल निवासी वार्ड क्रमांक 04 बस स्टैण्ड धरमजयगढ़ जिला रायगढ हाल पता – तरूण नगर सिविल लाईन रायपुर। 04. दीपक कुमार मेहता पिता गोकुल मेहता उम्र 24 साल निवासी ग्राम महुवा बाजार थाना बसनेही जिला सहरसा (बिहार) हाल पता – तरूण नगर सिविल लाईन रायपुर। 05. राकेश कुमार सिंह पिता सूर्यनारायण सिंह उम्र 23 साल निवासी ग्राम बोहरवा थाना सलखुवा जिला सहरसा (बिहार) हाल पता – तरूण नगर सिविल लाईन रायपुर। 06. हेमराज पिता दिलीप कुमार उम्र 21 साल निवासी ग्राम दीनाचकला थाना पसरहा जिला खगड़िया (बिहार) हाल पता – तरूण नगर सिविल लाईन रायपुर। 07. राकेश कुमार मेहता पिता स्व0 जयनंदन मेहता उम्र 19 साल निवासी ग्राम कासनगर थाना सोनवेड़सा जिला सहरसा (बिहार) हाल पता – तरूण नगर सिविल लाईन रायपुर। 08. अशोक कुमार मेहता पिता स्व0 महंती मेहता उम्र 21 साल निवासी ग्राम मोहसंचक थाना सिमरी बख्तियारपुर जिला सहरसा (बिहार) हाल पता – तरूण नगर सिविल लाईन रायपुर। 09. मिथिलेस कुमार मेहता पिता लक्ष्मण मेहता उम्र 23 साल निवासी ग्राम कासनगर थाना सोनवेड़सा जिला सहरसा (बिहार) हाल पता – तरूण नगर सिविल लाईन रायपुर। 10. खिलेश्वर नामदेव पिता स्व0 बहलिया नामवदेव उम्र 39 साल निवासी गांधी चैक के पास जिला बलौदा बाजार हाल पता – तरूण नगर सिविल लाईन रायपुर। 11. विक्की कुमार पिता अशोक पटेल उम्र 19 साल निवासी ग्राम रघुनाथपुर थाना बसनेई जिला सहरसा (बिहार) हाल पता – तरूण नगर सिविल लाईन रायपुर। 12. सुड्डू कुमार पिता योगेन्द्र सिंह उम्र 19 साल निवासी ग्राम कासनगर थाना सोनवेड़सा जिला सहरसा (बिहार) हाल पता – तरूण नगर सिविल लाईन रायपुर। 13. अजय कुमार मेहता पिता महेन्द्र मेहता उम्र 23 साल निवासी ग्राम जमुनिया थाना बसनेई जिला सहरसा (बिहार) हाल पता – तरूण नगर सिविल लाईन रायपुर। 14. सर्वेश कुमार पिता लखन सिंह उम्र 21 साल निवासी ग्राम नभतोल थाना आलम नगर जिला मधेपुरा (बिहार) हाल पता – तरूण नगर सिविल लाईन रायपुर। 15. श्रीकांत कुमार पिता रमेश सिंह उम्र 25 साल निवासी ग्राम माली थाना बेलदोर जिला खगड़िया (बिहार) हाल पता – तरूण नगर सिविल लाईन रायपुर। 16. श्रवण कुमार पिता मनडूल पंड़ित उम्र 21 साल निवासी ग्राम कासनगर थाना सोनवेड़सा जिला सहरसा (बिहार) हाल पता – तरूण नगर सिविल लाईन रायपुर। 17. पाण्डव पिता चिंतामणी मेहता उम्र 23 साल निवासी ग्राम सिसवा थाना बिहारीगंज जिला मधेपुरा (बिहार) हाल पता – तरूण नगर सिविल लाईन रायपुर। 18. हरिनंदन कुमार पिता रामसिंह उम्र 19 साल निवासी ग्राम नगोचिया थाना नगोचिया जिला भागलपुर (बिहार) हाल पता – तरूण नगर सिविल लाईन रायपुर। आरोपियों को पकड़ने एवं मशरूका बरामद करने में निरीक्षक सोनल ग्वाला थाना प्रभारी तेलीबांधा, उपनिरीक्षक उमाशंकर राठौर थाना तेलीबांधा, साबयर सेल से प्र.आर. संदीप दीक्षित, सरफराज चिश्ती, आशीष त्रिवेदी, आर. आशीष राजपूत, हिमांशु राठौड़, वीरेन्द्र भार्गव, विकास क्षत्री, लक्ष्मीनारायण साहू, धनेश्वर कुर्रे तथा थाना तेलीबांधा से आर. अमित सिन्हा एवं हेमंत गिलहरे की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।