रायपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र के 06 बड़े गांव में ट्रैफिक पुलिस ने किया ट्रैफिक चौपाल का आयोजन

01. रायपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र के 06 बड़े गांव में ट्रैफिक पुलिस ने किया ट्रैफिक चौपाल का आयोजन।
02. कोरोना संक्रमण काल में शासन के गाइडलाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ दी गई यातायात नियमों की जानकारी।
दिनांक 15 जून 2021
यातायात पुलिस रायपुर


उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर अजय यादव के मार्ग निर्देशन पर यातायात पुलिस रायपुर द्वारा अलग-अलग प्रशिक्षण टीम गठित कर रायपुर जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र खरोरा के ग्राम फरहदा एवं खरोरा, थाना आरंग क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पारा गांव, थाना मंदिर हसौद क्षेत्र के ग्राम गोड़ी, थाना अभनपुर क्षेत्र के अभनपुर , एवं थाना धरसीवा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिलतरा में ट्रैफिक चौपाल का आयोजन कर एमआर मंडावी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर , सतीश ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर, एस एस विंध्य राज उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर ,  टीके भोई यातायात प्रशिक्षक यातायात पुलिस रायपुर, थाना प्रभारी खरोरा, आरंग, मंदिर हसौद, अभनपुर, धरसींवा के द्वारा रायपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के उपरोक्त 6 गांव में ट्रैफिक चौपाल का आयोजन किया गया इस दौरान विगत 2 से 3 वर्षों में रायपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादातर हुए सड़क दुर्घटना का प्रमुख कारण, शराब सेवन कर वाहन चलाना, तेज रफ्तार वाहन चलाना, दो पहिया में तीन सवारी एवं बिना हेलमेट वाहन चलाना, मोबाइल से बात करते हुए वाहन चलाना, ओवरलोडिंग करना, लापरवाही पूर्वक वाहन चलाना होना बताया गया साथ ही सड़क दुर्घटना में कमी लाने हेतु हम सबको यातायात के नियमों का पालन करना होगा एवं दूसरों को भी यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करना पड़ेगा तभी सड़क दुर्घटनाओं में एवं उससे होने वाले मानव मृत्यु में कमी लाई जा सकेगी।


ट्रैफिक चौपाल में उपस्थित सभी लोगों को यातायात नियमों से संबंधित पांपलेट वितरण किया गया साथ ही कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया एवं उपस्थित सभी जनों को मास्क वितरण किया गया।
अपील:- रायपुर पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का पालन करें।
“सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा”

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *