कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने आज खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी को लेकर मीडिया से चर्चा की

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने आज खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी को लेकर मीडिया से चर्चा की। इस दौरान मंत्री ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसानों को प्रति क्विंटल धान की मिलने वाली रकम में बढ़ोतरी करने जा रही है। इस तरह इस साल 2540 रुपए प्रति एकड़ मिलेगा। धान उत्पादक किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 9 हजार प्रति एकड़ मिलेगा। कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि किसानों पर कोरोना का वार, महंगाई की मार और मोदी सरकार का बर्बर प्रहार, कोरोना काल में यही देखने को मिला। 20 लाख करोड़ का पैकेज घोषित किया, लेकिन किसानों के खाते में 20 नया पैसा नहीं आया है। किसानों की फसल खेतों में कोरोना से सड़ गई। उन्होंने कहा कि धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 72 रुपए बढ़ाया गया है। महंगाई के अनुपात में ये 30-32 प्रतिशत ही है। 210 रुपए बढ़ता तो महंगाई के अनुरूप बढ़ता। डेढ़ साल में डीजल में 30 रुपए बढ़ाया। प्रति एकड़ डीज़ल पर 1600 रुपए अतरिक्त खर्च हो रहा है। फर्टिलाइज़र की मूल्य वृद्धि अतिरिक्त है। इनपुट कॉस्ट डीज़ल और खाद की कीमत 2000 रुपये प्रति एकड़ बढ़ गया।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *