सिक्ख समाज द्वारा रविवार को बांटेगा ई रिक्शा और एक दुग्ध पार्लर

सिक्ख समाज द्वारा जरूरत मंदों को आत्मनिर्भर बनाने की मुहिम प्रारंभ।

रविवार को सिक्ख समाज बांटेगा 2 ई रिक्शा और एक दुग्ध पार्लर।
रायपुर/ सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ द्वारा कोरोना काल मे जिन परिवारों के मुखिया का निधन हो गया है और उनके आश्रितों के सामने जीविका उपार्जन की विकट समस्या पैदा हो गई है ऐसे परिवारों को ढूंढ कर ,चिन्हित कर उन्हें जिन 4 योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है उनमे से एक आत्मनिर्भर योजना जिसके तहत हितग्राहियों को उनकी सुविधा, रुचि और कार्यदक्षता के अनुरूप उनको आत्मनिर्भर बनाने का बीड़ा उठाया है
उक्त आशय की जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन व सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ के संयोजक महेन्द्र सिंह छाबड़ा तथा गुरुद्वारा स्टेशन रोड के कार्यकारी अध्यक्ष व सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ के संयोजक सुरेंद्र सिंह छाबड़ा ने बताया कि कोरोना से पीड़ित जरुरत मंद परिवारों की मदद के लिए हमारी कमेटी द्वारा राशन, शिक्षा, आवास और आत्मनिर्भर योजना चलाई गई थी जिसके फलस्वरूप रविवार को गुरुद्वारा स्टेशन रोड में दो परिवारों के एक युवक व एक युवती को ई रिक्शा सौपा जाएगा ताकि उन्हें अपने परिवार के भरण पोषण के लिए किसी के आगे हाथ न फैलाना पड़े साथ ही एक महिला हितग्राही को देवभोग की एजेंसी लेकर दुग्ध पार्लर प्रारंभ करके दिया जा रहा है उक्त महिला के पति का कोरोना से निधन हो गया था जिसके सामने अपना परिवार चलाने की विकट परिस्थितियां निर्मित हो गई थी सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ द्वारा अगले चरण में महिलाओं को स्वावलंबी बनाने हेतु सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण, ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण, च्वाइस सेंटर आदि पर विस्तृत रूपरेखा तैयार की जा रही है।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *