लॉकडाउनके बीच राज्य सरकार ने राहत से जुड़ा बड़ा फैसला लिया है।

रायपुर। चलो जिसकी मांग के लिए मचा रहे थे हल्ला,प्रशासन ने कर दी पूरी,मतलब आज से सब ओपन। कोरोना के नियमों का पालन करना व करवाना आपके जिम्मे हैं नहीं तो फिर तैयार रहो लॉकडाउन के लिए। लॉकडाउनके बीच राज्य सरकार ने राहत से जुड़ा बड़ा फैसला लिया है। अब ऐसे जिले जहां कोरोना संक्रमण की दर 8 प्रश या इससे कम है वहां बिना किसी बंदिश के बाजार खुलेंगे। राज्य सरकार ने यहां तक कह दिया है कि सभी दुकानों, शो रूम को खोला जा सकेगा। किसी तरह का रोस्टर सिस्टम या बंदिश नहीं होगी, मगर शाम 6 के बाद से नाइट कर्फ्यू का पालन करना होगा। चूंकि कल शाम को आदेश आ गया था इसलिए व्यापारियों ने सुबह 11 बजे ही अपनी दुकानें खोल लीं। बाजारों में भी अच्छी चहल पहल हो गई।
रायपुर शहर में अब तक चुने हुए 11 बाजार राइट लेफ्ट के सिस्टम से खुल रहे थे। आज 25 मई मंगलवार से इसे पूरी तरह से खोलने को कह दिया गया है। व्यापारी अब अपनी दुकानें बिना किसी रोक-टोक के खोल सकेंगे। हालांकि शाम के वक्त जिला प्रशासन सभी दुकानें और बाजार बंद करवाएगा। रायपुर में मॉल खोले जाने को लेकर भी मंगलवार शाम तक फैसला हो सकता है। प्रदेश के सभी सिनेमा हॉल हालांकि बंद रखने को कहा गया है।
ऐसे जिले जहां पर 8 प्रश से अधिक पॉजिटिविटी रेट अधिक है वहां मौजूदा समय में चल रही व्यवस्था को ही लागू रहेगी। यानी कि वहां लॉकडाउन पहले की तरह चलता रहेगा उन जिलों में यह छूट लागू नहीं होगी। राज्य सरकार ने अपनी छूट में कहा है कि सभी दुकानें 6 बजे बंद कर दी जाएंगी। मैरिज हॉल वगैरह में 10 लोगों की मौजूदगी में ही शादी के कार्यक्रम होंगे। पूरे राज्य में धारा 144 की धारा लागू रहेगी। नियम तोडऩे पर कार्रवाई की चेतावनी भी दे दी गई है।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *