रायपुर। भीषण गर्मी को देखते हुए और पशु – पक्षियों को बचाने के उद्देश्य से विजय सिंधी सेवा मंच द्वारा आज सकोरे का वितरण किया गया। मंच के प्रमुख प्रशांत राज गावरी द्वारा सभी लोगों से अपील की गई है की भीषण गर्मी की वजह पक्षियों की बुख़ और प्यास से मृत्यु हो जाती है, ऐसा न हो इसके लिए हम सबको अपने अपने घरों की छतों या आँगन में पक्षियों के लिए दाने पानी की व्यवस्था हमेशा रखनी चाहिए। वहीं मंच के प्रमुख युवा समाज सेवी प्रतीक राज गावरी ने बताया की हमारे मंच द्वारा समय समय पर इसी तरह से समाज को जागरूक करने के कार्य किये जाते हैं।
चुकीं कोरोना काल चल रहा है इस वजह से इस बार एक जगह पर एकत्रित न होते हुए अपितु घर घर जाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए और मास्क लगाकर सकोरे का वितरण किया गया। हमारी संस्था का मुख्य उद्देश्य समाज व जीव सेवा है। हम सभी लोगों से जीव सेवा करने की अपील करते हैं। सकोरे बाटने में मुख्य रूप से प्रशांत राज गावरी, विशाल कुकरेजा, प्रतीक राज गावरी, कुणाल चंद्राकर, यश बसंतवानी, पलाश अडवाणी, राजेश बसंतवानी आदि उपस्थित थे।