दिनांक- 20/05/2021 किन्डल युअर माईन्ड मैक में मोटिवेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम 20 मई को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हुआ

सबसे बड़ा ऑनलाईन ट्रेनिंग प्रोग्राम किंडल योर माइंड
उक्त कार्यकमज युवाओं , पालको एवं समस्त आयु वर्ग के लिए आयोजित किया गया। जिसमें 1000 से अधिक लोगों ने भाग लियार्। ववउ च्संजवितउ में एवं कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट थ्ंबमइववाए ल्वनजनइमए प्देजंहतंउ में किया गया।
जे.सी.आई. रायपुर मैक यूनाइटेड के द्वारा 20 मई 2021 को किंडल योर माइंड ऑनलाईन ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि के रूप में जे.सी. राखी जैन (जे.सी.आई. नेशनल प्रेसीडेंट), कीनोट स्पीकर जें.सी.आई. सेन. एस रविशंकर (भूतपूर्व नेशनल प्रेसीडेंट, जे.सी.आई. इंडिया) उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पी.पी.पी. जे.सी.आई. सेन राजेश अग्रवाल (सीनेट बोर्ड डारेक्टर, जे.सी.आई. इंडिया, चेयरमेन मैक काॅलेज), जे.सी. योगिता जायसवाल (जोन प्रेसीडेंट 9) उपस्थित थी।
इस कार्यक्रम में श्रोताओं के लिए पं. रविशंकर शुक्ल विश्व़िवद्यालय के कुलपति डाॅ. के.एल. वर्मा जी,ए डाॅ. जवाहर सूरीसेट्टी मनोवैज्ञानिक , शिक्षाविद व सलाहकार, महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ. ज्योति जनस्वामी जैसे जाने माने स्पीकर द्वारा इस विषम परिस्थिति का सामना कैसे किया जाना चाहिए, परीक्षा के तनाव को कैसे दूर एवं सकारात्मक व्यवहार कैसे रखना चाहिए पर अपना वकतव्य दिया।
प्राचार्या डाॅ. ज्योति जनस्वामी द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें समय का सही उपयोग करना सिखाया एवं टाइम टेबल बनाना बताया गया।
मनोवैज्ञानिक डाॅ. जवाहर सुरी सेट्टी ने आलस्य को दूर भगाने के लिए टीप्स दिये और बताया हमारे जीवन की सबसे बड़ी मोटिवेशन हमारी माँ होती है जो निःस्वार्थ भाव से हमेशा अपने परिवार का ध्यान रखती है।
पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. के.एल. वर्मा द्वारा बच्चों को आने वाले समय में होने वाले विश्वविद्यालय परीक्षा पद्धति के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा बताया कि तनावमुक्त परीक्षा ही सकारात्मक परिणाम देती है।
आज ऐसे हालात में जब सभी घरों में बंद है यहाँ तक कि बच्चों के लाईफ स्टाइल में बड़ा परिवर्तन आ गया है कहीं न जाना, न किसी से मिलना, न कुछ खेलना चारों ओर नकारात्मकता छाई है ऐसे में अपने आपको खुश, रिलेक्स रखना, टेंशन फ्री रहना और मूड को पाॅजिटिव रखना सबसे बड़ा टास्क है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए हमारे स्पीकरों द्वारा एक नए अंदाज में वेबिनार के जरिए उनके सवालो को सुलझाने के लिए इस शानदार सेशन किंडल योर माइंड का आयोजन जे.सी.आई. युनाईटेट द्वारा किया गया। वेबिनार में बच्चों को ऑनलाईन एग्जाम के लिए मार्गदर्शन प्राप्त हुआ साथ ही साथ परीक्षा तनाव से कैसे मुक्त हो यह बताया गया। उक्त कार्यक्रम में मैक परिवार एवं राष्ट्रीय स्तर पर सभी जेसीस और नाॅन जेसीस सदस्य एवं शहर के अन्य सदस्य शामिल हुए। सभी प्रशिक्षकों के द्वारा बच्चों के मन में हो रही जिज्ञासाओं को प्रश्नोत्तर के माध्यम से शांत किया। कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा मैक यूनाइटेड के टेलीफोन डायरेक्टरी का विमोचन किया गया जिसका प्रिविलेज डाॅ. श्वेता तिवारी द्वारा लिया गया।
यह कार्यक्रम पी.पी.पी. जे.सी.आई. सेन राजेश अग्रवाल (सीनेट बोर्ड डारेक्टर, जे.सी.आई. इंडिया, चेयरमेन मैक काॅलेज) और मैक काॅलेज की प्रिंसिपल डाॅ. ज्योति जनस्वामी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की चेयरमैनशिप मैक यूनाइटेड के प्रेसीडेंट जे.सी. स्पर्श लखीना द्वारा की गई। धन्यवाद ज्ञापन जे.सी. उज्जवल पटेल ओर जे.सी. प्रेक्षा सोंडागर द्वारा दिया गया।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *