थाना देवेन्द्र नगर क्षेत्र में शराब के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार

 पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय अजय कुमार यादव द्वारा समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध रूप से शराब की खरीदी/बिक्री/ तस्करी/भण्डारण करने वालों पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने व कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में दिनांक 19.05.21 को सूचना प्राप्त हुई कि थाना देवेन्द्र नगर क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री/परिवहन की जा रहीं है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना देवेन्द्र नगर की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर जाकर व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पूछताछ करने पर व्यक्तियों ने अपना नाम कुनाल मोरयानी, ऋषभ मोरयानी एवं विजय यादव होना बताया गया। टीम द्वारा उनके पास रखें प्लास्टिक बोरी की तलाशी लेने पर बोरी में शराब रखा होना पाया गया। टीम के सदस्यों द्वारा शराब रखने के संबंध में उक्त व्यक्तियों से वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा गया, परंतु उनके द्वारा शराब रखने के संबंध में किसी प्रकार का कोई दस्तावेज या अन्य कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर आरोपियों के कब्जे से मैकडाॅवल नंबर 01 ब्राण्ड का कुल 07 बाॅटल अंग्रेजी शराब कीमती 6,720/- रूपये एवं शराब बिक्री का नगदी रकम 27,000/- रूपये जुमला कीमती 33,720/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना देवेन्द्र नगर में  आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध अग्र्रिम कार्यवाही किया गया।
अवैध रूप से शराब की खरीदी/बिक्री/तस्करी/भण्डारण करने वालों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।

गिरफ्तार आरोपी
01. कुनाल मोरयानी पिता स्व. महेश मोरयानी उम्र 25 वर्ष साकिन देवेन्द्र नगर सेक्टर 5 म0न0 ई/58 जलाराम प्रोविजनल के पास थाना देवेन्द्र नगर रायपुर।
02. ऋषभ मोरयानी पिता स्व. महेश मोरयानी उम्र 24 वर्ष साकिन देवेन्द्र नगर सेक्टर 5 म0न0 ई/58 जलाराम प्रोविजनल के पास थाना देवेन्द्र नगर रायपुर।
03. विजय यादव पिता शिव यादव उम्र 30 वर्ष सा. शिव मंदिर के पास पंडरी ताजनगर चैकी थाना सिविल लाईन रायपुर।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *