पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव द्वारा समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध रूप से शराब की खरीदी/बिक्री/ तस्करी करने वालों पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने व कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में दिनांक 18.05.21 को सूचना प्राप्त हुई कि थाना सरस्वती नगर क्षेत्रांर्गत कोटा में एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रहीं है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना सरस्वती नगर की संयुक्त टीम द्वारा उक्त व्यक्ति के पास शराब क्रय कराने हेतु अपना पॉइंटर भेजा गया। व्यक्ति द्वारा पुलिस के पॉइंटर को शराब देने के दौरान टीम के अन्य सदस्यों द्वारा व्यक्ति को पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम तमेश सिंह ठाकुर होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा तमेश से शराब बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा गया, परंतु उसके द्वारा शराब बिक्री करने के संबंध में किसी प्रकार का कोई दस्तावेज या अन्य कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर अवैध रूप से शराब की बिक्री करते आरोपी तमेश सिंह ठाकुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 28 बाॅटल कुल 21 लीटर 100 पाइपर अंग्रेजी शराब कीमती 52,000/-रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना सरस्वती नगर में आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी के विरूद्ध अग्र्रिम कार्यवाही किया गया। अवैध रूप से शराब की बिक्री/तस्करी/भण्डारण करने वालों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।
गिरफ्तार आरोपी – तमेश सिंह ठाकुर पिता द्वारिका सिंह ठाकुर उम्र 34 साल निवासी परशुराम चौक कोटा थाना सरस्वती नगर रायपुर।