लॉक डाउन दौरान अवैध शराब तस्करी कर रहे कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया

थाना खरोरा में लॉक डाउन दौरान अवैध शराब तस्करी कर रहे आरोपियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही कर 3  मामलों में कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से कुल 52 लीटर महुआ शराब व एक चारपहिया समेत 3 वाहन जप्त किये गए हैं।
विवरण- 1. थाना खरोरा के केशला चेकिंग पॉइंट में लगातार सघन चेकिंग की जा रही है, आज प्रातः मुखबिर सूचना के आधार पर पलारी की तरफ से सिलतरा जा रहे स्कार्पियो वाहन क्रमांक cg 09 ja 1544 से 6 प्लास्टिक जरकिन में भरे 30 लीटर महुआ शराब बरामद कर आरोपियों 1. लच्छू राम नेताम पिता बालसिंह नेताम आयु 39 वर्ष निवासी सिलतरा 2. लोकेश कश्यप पिता भगवती प्रसाद कश्यप आयु 22 वर्ष निवासी बिल्दा व 3. सोनचरण कश्यप पिता भगवती प्रसाद कश्यप आयु 34 वर्ष निवासी बिल्दा थाना शिवरीनारायण को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरुध्द अपराध आबकारी अधिनियम तहत पंजीबध्द किया गया।


2. अग्रवाल पेट्रोल पंप के पास केशला में चेकिंग दौरान अवैध महुआ शराब परिवहन कर रहे बाइक सवार 2 व्यक्तियों से 2 जरकिन में रखे 12 लीटर महुआ शराब बरामद होने पर आरोपी 1. कमलेश यादव पिता हीरा लाल यादव आयु 30 साल व 2. टिकेश्वर घाघरे (सतनामी) पिता सुकालू आयु 18 दोनों निवासी आमासिवनी थाना विधानसभा को पकड़ा गया। आरोपियों से शराब व मोटरसाइकिल क्रमांक cg 04 mw 0641 को जप्त किया गया व अपराध  आबकारी अधिनियम तहत पंजीबद्ध किया गया।
3. केशला चेकिंग पॉइंट में चेकिंग दौरान आरोपी झलक गेंडरे पिता रघुनंदन गेन्डरे आयु 19 वर्ष व 2. सुरेश दिवाकर पिता राजकुमार दिवाकर आयु 34 वर्ष दोनों निवासी सकरी (बाराडेरा) थाना विधानसभा को पकड़ा गया। आरोपियों के पास से 10 लीटर महुआ शराब व मोटरसाइकिल क्रमांक cg 04 ng 0315 जप्त किया गया व अपराध आबकारी अधिनियम तहत पंजीबध्द किया गया।


अवैध शराब तस्करी में संलिप्त सभी 07 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *