चालानी कार्रवाई को तुरंत प्रभाव से प्रशासन रोके -व्यापारी एकता पेनल

व्यापारी एकता पेनल के महामंत्री राजेश वासवानी वासुदेव ज्योतवानी अश्विनी विग सुदेश मध्यान प्रकाश लालवानी एवं कन्हैया अग्रवाल आज एडीएम कार्यालय पहुंचकर साहू को ज्ञापन पत्र सौंपा ज्ञापन पत्र में उन्होंने कहा कि छोटे व्यापारियों को दुकान खोलने बंद करने के स्पष्ट निर्देश लॉकडाउन सूचना पत्र के कारण भ्रम की स्थिति बन गई है जिसके कारण आज अनेक व्यापारियों पर चालानी कार्रवाई की गई जिसका कड़े शब्दों में निंदा करते हैं और प्रशासन से मांग करते हैं कि जो सूचना पत्र प्रशासन ने जारी किया है उसमें अति आवश्यक सुधार करें जैसे एसी कूलर की होम डिलीवरी की बात कही गई है पर बिना दुकान खोले होम डिलीवरी नहीं की जा सकती उन्होंने कहा कि किराना दुकान है जो मोहल्ले गली में स्थित है में कौन सी दुकान खोली जाएगी और कौनसी बंद रखी जाएगी यह स्पष्ट नहीं है मेन रोड की किराना दुकानों को भी खोलने की मांग रखी गई साथ ही जो चलानी कार्रवाई की जा रही है उसे तुरंत प्रभाव से रोकने की मांग रखी गई साथ ही कहा गया कि जो रिपेयरिंग की दुकानें खोलने की प्रशासन ने अनुमति दी है उसमें भी सुधार की आवश्यकता है क्योंकि जो रिपेयरिंग दुकानें हैं अगर उन्हें पार्ट्स या जो समान है वह अगर उस में लगना है उक्त दुकानें बंद होने से उन्हें रिपेयरिंग दुकान खोलने का कोई अर्थ नहीं है व्यापारियों ने कहा कि जो लघु व्यापार कर रहे हैं छोटे व्यापारी हैं उनकी दुकानों को भी खोलने की अनुमति सीमित समय के लिए प्रशासन दें और जो भी इसमें त्रुटियां हैं जो सूचना पत्र जारी किया गया है उसमें भी अति आवश्यक सुधार करें । रायपुर में हिंदुस्तान लिवर के थोक वितरक को अनुमति सुबह ९ से प्रदान की गयी है शेष वितरकों को भी अनुमति दी जानी चाहिये एवम जिन दुकानदारों से जुर्माना वसूल किया गया है उसकी हम कड़ी निंदा करते।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *