वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव एवंअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तारकेश्वर पटेल वनगर पुलिस अधीक्षक(माना) लालचंद मोहले के निर्देशानुसार आरंग थाना प्रभारी लेखधर दीवान के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक रेखराम भारती, आरक्षक साधेसिंह,दुर्गेश चंद्राकर, ऋषि बंजारे के द्वारा मुखबिर से सूचना मिलने पर महासमुंद जिले को रायपुर जिले से जोड़ने वाली समोदा पुल के पास आरंग पुलिस द्वारा नाकेबंदी की गई।जिसके बाद संदिग्ध आल्टो कार क्र. CG04 HR 8069 में ग्राम गुल्लू निवासी लक्ष्मीनारायण साहू पिता यादराम साहू उम्र 48 साल,केशव सेन पिता होरीलाल सेन उम्र 28 साल सवार थे।वाहन की तलाशी लेने पर गैस किट के अंदर 201 पाउच उड़ीसा का देशी शराब (40.2 लीटर)जिसकी अनुमानित कीमत 40 हजार रुपये है,बरामद हुआ।आरोपी पुलिस को गुमराह करने के लिए कार के सामने शीशे में ‘ऑन ड्यूटी रेलवे’ का पाम्पलेट लगाए थे।पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही किया है।