सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ गुरुद्वारों के माध्यम से आक्सीजन मशीनें उपलब्ध कराएगा

सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ गुरुद्वारों के माध्यम से आक्सीजन मशीनें उपलब्ध कराएगा
रायपुर/वैश्विक महामारी कोरोना से हो रही मौतों से जहां एक ओर श्मशान घाट पटे पड़े हैं वहीं दूसरी ओर अस्पतालों में जगह नही मिलने के कारण बिना ऑक्सीजन के संक्रमितों की सांसें उखड़ रही है ऐसी भयावह स्थिति में सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ ने एक ऐसी अनुकरणीय पहल की है कि जिन कोरोना संक्रमित मरीज़ों को हॉस्पिटल में जगह नही मिल रही है उन्हें उनके घरों में जीवन रक्षक आक्सीजन कॉन्संट्रेटर मशीन छत्तीसगढ़ के दूरदराज छोटे इलाकों में जहां मरीज शहर के हॉस्पिटल में पहुंचने से पहले ही दम तोड़ रहे है उपलब्ध कराएगा
उक्त आशय की जानकारी देते हुए सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ के संयोजक एवं छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन महेन्द्र सिंह छाबड़ा व संयोजक एवं गुरुद्वारा स्टेशन रोड के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह छाबड़ा ने बताया कि अंचल के दूरस्थ इलाकों में स्थित गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों से आग्रह किया है कि कोरोना के मरीजों को जिनकों हॉस्पिटल में जगह नही मिल रही है तत्काल आक्सीजन मशीन उपलब्ध कराएं अगर उनके पास उक्त मशीन नही है तो उन्हें सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ उपलब्ध कराएगा।
संयोजक द्वय ने आगे बताया कि सिक्ख समाज ने पिछले कोरोना काल मे जरूरत मंदों को निःशुल्क भोजन लंगर की व्यवस्था पूरे प्रदेश में युद्ध स्तर पर की थी साथ ही शासन प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर मजदूरों को उनके गृह नगर पहुंचाने में मदद की थी पर मौजूदा परिस्थितियों के मद्देनजर वर्तमान में सिक्ख समाज ने उखड़ती सांसो को बचाने को सर्वोपरि मानते हुए ये बीड़ा उठाया है इस जीवन रक्षक मुहिम में सभी सिक्ख धर्म के अनुयायियों के जुड़ने की विनम्र अपील की गई है।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *