रायपुरमुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबिक नये मंत्रियों की मौजूदगी में होने वाली इस पहली बैठक में मोदी की गारंटी के तहत मिशन 100 के तहत तय किये गये प्रस्तावों को कैबिनेट में रखा गया है।
चर्चा है कि आज की बैठक में पीएससी के भ्रष्टाचार पर जांच का फैसला हो सकता है। वहीं माघी पुन्नी मेला से फिर राजिम कुंभ आयोजित करने को लेकर निर्णय लिया जा सकता है। साथ ही महतारी वंदन योजना और रामलला दर्शन के प्रस्ताव पर भी आज की कैबिनेट में मुहर लग सकती है।