राज्य में कोरोना संक्रमण युद्ध स्तर पर बढ़ रहा है। संक्रमण के मद्देनजर राज्य में अब तक 20 जिलों में लॉकडाउन लगाया जा चूका हैं। बता दें कि कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए यह लॉकडाउन लगाया गया है, लेकिन इसका असर नहीं दिख रहा है। कई जिलों में लॉकडाउन लगने के बावजूद पहले की तरह केस देखें जा सकते हैं। बात करें राजधानी रायपुर की तो यहां कोरोना केसेस थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। रायपुर में लॉकडाउन के बावजूद अब तक 60 कन्टेनमेंट जोन बनाया गया है। इसके बाद भी कोरोना केसेस में लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं मरच्युरी में शवों को रखने जगह नहीं है। कोरोना की पहली लहर में प्रदेश से 37 हजार केस सामने आए थे। अभी दूसरी लहर में 90 हजार से ज्यादा केस मिले हैं। जो ढाई गुना ज्यादा है। इन परिस्थितियों को देखते हुए कहा जा सकता है कि रायपुर में लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है।