कारोना संक्रमण के फैलाव को रोकने एवं इस महामारी पर नियंत्रण पाने हेतु जिला प्रशासन रायपुर द्वारा दिनांक 09.04.21 के शाम 06ः00 बजे से 19.04.21 के प्रातः 06ः00 बजे तक रायपुर जिला अंतर्गत संपूर्ण क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन (लाॅक डाउन) घोषित किया

 इस तारतम्य में आज दिनांक 10.04.2021 को  पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले के नेतृत्व में कोतवाली एवं पुरानी बस्ती अनुभाग के थाना क्षेत्रों में रायपुर पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा मोटर सायकल में फ्लैग मार्च किया गया। मोटर सायकल में फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस द्वारा गली एवं मोहल्लों के अंदर जाकर अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने वालों को सख्ती से समझाईश देते हुये घर के अंदर रहने की हिदायत दी गई।
जिला प्रशासन व रायपुर पुलिस द्वारा आम जनता से अपील की जाती है कि कोरोना के गाईड लाईन एवं दिशा-निर्देशों का सख्ती व कड़ाई से पालन करें तथा अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले, बाहर निकलने के दौरान माॅस्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें, हाथों को बार – बार साबुन से धोये एवं सेनेटाईज करें तथा सोशल डिस्टेन्सिग का पालन करें। रायपुर पुलिस आम जनता हेतु सदैव तत्पर है।

बिना कारण घर से बाहर निकलने/घुमने वालों के विरूद्ध पुलिस द्वारा भा.द.वि. की धाराओं के तहत् कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *