रायपुर कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए शासन ने आज से जिले में सख़्त लॉकडाउन लगा दिया है, ऐसे में विजय सिंधी सेवा मंच को गरीबों और बेज़ुबान पशुओं की चिंता सता रही है, इसी को देखते हुए विजय सिंधी सेवा मंच ने आज से लॉकडाउन में बेज़ुबान पशुओं और गरीबों को भोजन कराने का ज़िम्मा उठाया है। आपको बता दें की इस नवगठित टीम ने अपने – अपने घरों से रोटी बनवा कर गरीबों और खासकर बेज़ुबान पशुओं को भोजन करवा रही है। विजय सिंधी सेवा मंच के संस्थापक व युवा समाज सेवी प्रतीक राज गावरी व प्रशांत गावरी ने बताया की इस विकट घड़ी में हम सब को अक्सर खुद की और अपने परिवार जनों की चिंता सताती है किन्तु हम सब ये नहीं सोचते की विकट परिस्थिति में हम सब को खुद के साथ साथ बेज़ुबानो जानवरों और गरीबों का बारे में भी मनन चिंतन करना चाहिए। इसी उद्देश्य को सार्थक करने के लिए वी.एस.एस.एम. के सक्रिय सदस्यों ने आज से बेज़ुबानो और गरीबों को यथा शक्ति भोजन उपलब्ध कराने का ज़िम्मा उठाया है।
यह मंच आपसे भी निवेदन करता है की आप अपने आस – पास दिखने बेज़ुबान पशुओं को भोजन अवश्य कराएं उन्होंने ने कहा की अगर इस सेवा कार्य में कोई हमसे जुड़ना चाहता है तो हमसे सम्पर्क कर सकतें।इस सेवा कार्य में मुख्य रूप से महेश रामानी, पप्पू हिरनन्द जगवानी, पलाश आडवाणी, मोहित छाबड़ा, प्रशांत गावरी व दिलीप अठवानी का विशेष तौर पर सहयोग रहा ।