रायपुर – छत्तीसगढ़ शासन एवं स्वास्थ्य विभाग सहित रायपुर जिला प्रशासन की लोकस्वास्थ्यहितैषी मंशा के अनुरूप निरन्तरता से राजधानी शहर रायपुर में नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से जन- जन के स्वास्थ्य की सुरक्षा की दृष्टि से जनस्वास्थ्य जागरूकता अभियान चला रहे रायपुर नगर पालिक निगम को आज इस लोकस्वास्थ्य हितकारी अभियान में क्रेडाई बिल्डर्स एसोसिएशन का साथ मिला। क्रेडाई बिल्डर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने रायपुर नगर पालिक निगम के मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन में पहुंचकर महापौर एजाज ढेबर एवं आयुक्त सौरभ कुमार को नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार की लोकस्वास्थ्य हित की दृष्टि से कारगर रोकथाम के उद्देश्य से 50 ऑक्सीजन किट सौँपे। महापौर ढेबर एवं आयुक्त कुमार के निर्देश पर रायपुर नगऱ निगम की टीम द्वारा राजधानी में निरंतर जारी लोकस्वास्थ्य जागरूकता अभियान को क्रेडाई बिल्डर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सराहा । इस अवसर पर महापौर ढेबर एवं आयुक्त कुमार ने नगर पालिक निगम की ओर से क्रेडाई बिल्डर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों की सकारात्मक सोच को सराहा एवं इसे पूरे समाज के लिये एक अनुकरणीय उदाहरण निरुपित करते हुए समाज के सभी संगठनों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं, एनजीओ से इसी प्रकार आगे आकर कोविड 19 के वायरस संक्रमण के प्रसार की जन – जन के स्वास्थ्य की सुरक्षा की दृष्टि से कारगर रोकथाम के
अभियान में राजधानी शहर में सकारात्मक सोच के साथ सहभागिता दर्ज करवाने का अनुरोध किया। इस दौरान नगर निगम के अपर आयुक्त पुलक भट्टाचार्य एवं नगर निगम के सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।