टोटल लॉकडाउन की घोषणा के बाद बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी

टोटल लॉकडाउन की घोषणा के बाद लोग अपनी जरूरत का सामान खरीदने के लिए निकल पड़े। सब्जी, दूध और किराना की दुकान पर लंबी लाइनें देखी गई। सैकड़ों की संख्या में नागरिक और ग्रामीण आवश्यक वस्तुओं जैसे किराना दुकानों और मेडिकल स्टोर पर जुट गए। शहर में कार से लेकर मोटरसाइकिल तक की कतार लग गई है। लॉकडाउन की घोषणा के बाद बड़े व्यापारी भी मौके का फायदा उठाना शुरू कर दिए। वही सामान दबाकर कालाबाजार कर रहे है। जनता का कहना है, कि लॉकडाउन की घोषणा करने से पहले दुर्ग जिले जैसे समय देना चाहिए था। लेकिन अचानक लॉकडाउन करने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लॉकडाउन की घोषणा होते ही लोग ऐसे ही सामान लेने बाजारों में टूट पड़। इस दौरान ना तो मास्क और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है। जो भयावह है। जनता का कहना है कि गुरुवार को अगर दुकानों के खुलने के समय में बदलाव किया जाए तो थोड़ी राहत मिलेंगी। लोग आसानी से अपने जरूरत की सामान खरीद सकेंगे।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *