चेट्रीचंड्र की तैयारी ज़ोरों पर, घर – घर विराजेंगे भगवान झूलेलाल

रायपुर। राष्ट्रीय सिंध ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष विशाल कुकरेजा के नेतृत्व में सिंधी समाज के ईष्टदेव भगवान झूलेलाल के अवतरण दिवस चेट्रीचंड्र के अवसर पर प्रदेश के 18 जिलों में भगवान झूलेलाल की निःशुल्क प्रतिमा व फोटो फ्रेम वितरण किया जायेगा। आज सिंध युवा ब्रिगेड के पदाधिकारियों ने मूर्ति निर्माण कार्य का जायज़ा लिया। इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य सुरेश तहल्यानी, प्रदेश प्रवक्ता प्रशांत राज गावरी, योगेश भाटिया, सागर कुकरेजा, वरुण हबलानी, यश नागवानी, प्रतिक गावरी,अंकित बसंतवानी,हितेश खेलवानी आदि उपस्थित थे। ब्रिगेड द्वारा मूर्ति वितरण का कार्य 05 अप्रैल से शुरू किया जाएगा, वहीं 09 अप्रैल से भगवान झूलेलाल जी की मूर्तियों की स्थापना की जायेगी।रायपुर में निशुल्क मूर्तियों प्राप्त करने के लिए इनसे संपर्क करे।*

1.तेलीबांधा में गुल्लू हिंदुजा।
2 कटोरा तालाब में निखिल मोटवानी।
3 महावीर नगर में प्रतीक गावरी।
4 अमलीडीह में योगेश भाटिया।
5 लाखेनगर में सचिन वाधवानी।
6 पंडरी में पवन हबलानी।
7 देवेंद्र नगर में धनेश बत्रा।
8 फाफाडीह में जगदीश सबलानी।
9 गुढ़ियारी में रोहित मूलचंदानी।
10 शंकर नगर एवं अवंती विहार में वैभव डेमबानी एवं इसके अलावा प्रदेश कार्यालय में भी संपर्क कर मूर्ति प्राप्त कर सकते हैं।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *