घने कोहरे की वजह से बड़ा हादसा: छत्तीसगढ़ से श्रद्धालुओं को लेकर वृंदावन जा रही टूरिस्ट बस पलटी

बलरामपुर।सर्दी का मौसम शुरू हो गया है। यही समय होता है, जब कोहरे की वजह से गाड़ी ड्राइव करने वाले लोगों को विजिबिलिटी की समस्या से जूझना पड़ता है। हमें घर से निकलते वक्त खासकर कोहरे के समय एहतियात बरतना चाहिए।रोड एक्सीडेंट्स इन इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में हर घंटे करीब 53 सड़क हादसे होते हैं। इन हादसों में साल-2022 में 1,68,491 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। साल 2022 के दौरान देश में कुल 4,61,312 सड़क हादसे हुए थे, जिनमें 1,68,491 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, करीब 4.43 लोग इन हादसों में जख्मी हुए थे।

आपको बता दे घने कोहरे की वजह से बड़ा हादसा हुआ है। कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से छत्तीसगढ़ से श्रद्धालुओं को लेकर वृंदावन जा रही टूरिस्ट बस विपरीत दिशा से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में पलट गई. हादसे में कई श्रद्धालुओं घायल हुए हैं।

 

सभी को प्रारंभिक इलाज के लिए वाड्राफनगर के सिविल अस्पताल में पुलिस की मदद से भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि बस में लगभग 40 से 50 सवारी मौजूद थे.छत्तीसगढ़ के बालोदजिले से श्रद्धालुओं को लेकर मंगलम बस वृंदावन जा रही थी. इस दौरान बलरामपुर जिले के खरहरा नदी के समीप वाड्रफनगर पुलिस चौकी के अंतर्गत विजिबिलिटी कम होने के कारण विपरीत दिशा से आ रही वाहन के कारण टूरिस्ट बस जा पलटी. हादसे में बस में सवार कुछ लोगों को हलकी-फुलकी चोट लगी है

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *