माननीय मिलुराम देशमुख जी मान्यवर कांशीराम साहेब के मिशन के वरिष्ठ समाजसेवी को सिरपुर के आयोजन ने घर से निकलकर सिरपुर ऑफिस आकर आयोजन समिति को धन्यवाद और बधाई देने आये।
माननीय मिलुराम देशमुख जी अंतरराष्ट्रीय सिरपुर बौद्ध महोत्सव के केंद्रीय कार्यालय शान्ति नगर रायपुर आकर अपनी प्रसन्नता जाहिर किया।उन्होंने कहा कि आयोजन टीम के मेहनत को सोसल मीडिया में देखकर लगा कि मुझे अपने साथियों के हौशला अफजाई के लिये केंद्रीय कार्यालय जाकर मिलना चाहिये। उन्होंने कहा कि सिरपुर के आयोजन से मुझे आत्मिक खुशी हुई स्वास्थ्य गत कारणों से अब मैं सक्रिय रूप से सामाजिक परिवर्तन के आंदोलनों से नही जुड़ पा रहा हूँ किन्तु दिलो दिमाक मेरा आन्दोलन के साथियों के साथ लगा रहता है। मेरे अंदर की यही ऊर्जा मुझे सिरपुर महोत्सव के आयोजन समिति के साथियों से मिलने की प्रबल इच्छा ने मुझे यहाँ खींच लाया।उन्होंने आयोजक टीम को छत्तीसगढ़ के सिरपुर के धरती में अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिये सिरपुर देश और दुनिया को जोड़ने के लिये अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजन के लिये बधाई दिया और कार्यक्रम की सफलता हेतु शुभकामनाएं दिया।
मिलुराम देशमुख से उनके बचपन के साथी डॉ आर के सुखदेवे जी से यहाँ मुलाकात हुई दोनों एक साथ मिडिल स्कूल में पढ़ाई किये है।दोनों की बचपन की यादे ताजा हो गई। मिलुराम देशमुख जी के सिरपुर ऑफिस आने से आयोजक टीम का मनोबल बढ़ा और काफी उत्साहित हुये।
आयोजक टीम के साथियों ने मिलुराम देशमुख जी के दीर्घायु की कामना किये और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये सिरपुर महोत्सव में आने के लिये आग्रह किये जिससे हम उनके आजीवन बहुजन आंदोलन के लिये उनका सम्मान कर सके।
इस उत्साह पूर्ण वातावरण का कुछ फ़ोटो ग्राफ बहुजन आंदोलन के साथियों के लिये प्रेरणास्पद हो सकता है।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक रघुनंदन साहू,सगुनलाल वर्मा,रामकृष्ण जांगडे एड.डॉ आर के सुखदेवे,डॉ नरेश साहू,डॉ जितेंद्र सोनकर, डॉ रामचन्द्र साहू,डॉ गुलशन सिन्हा, गणेश सोनकर