विश्व श्रवण दिवस पर ज़िला अस्पताल पंडरी में हुआ विशेष शिविर का आयोजन

शिविर में हुई 118 लोगों की निशुल्क कान की स्क्रीनिंग
रायपुर 3 मार्च 2021 ।
राष्ट्रीय बधिरता रोकथाम एवं नियंत्रण कार्यक्रम के तहत ज़िला अस्पताल पंडरी में विश्व श्रवण दिवस के अवसर पर कान रोग के स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ डॉ सुभाष पांडे ज्वाइन डायरेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मीरा बघेल और सिविल सर्जन डॉ पी के गुप्ता के द्वारा किया गया । इस अवसर पर 118 लोगों के कान की स्क्रीनिंग की गई । इस स्क्रीनिंग का उद्देश्य जन समुदाय में कान की समस्याओं को जांचना और उसके प्रति जागरूकता लाना था । विश्व श्रवण दिवस प्रत्येक वर्ष 3 मार्च को मनाया जाता है । इस अवसर पर कान रोग से बचाव और उपचार से संबंधित जानकारी भी लोगों को दी गई ।
स्क्रीनिंग कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल ऑफिसर डॉ. नीति वर्मा ने बताया, ”राष्ट्रीय बधिरता रोकथाम एवं नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत कान की सामान्य और जटिल समस्याओं की स्क्रीनिंग के लियें निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया था । जिसमें 118 लोगों के कानों की जांच की गई । 70 लोगों को पीटीए (प्योरटोन ऑडियोमेट्री) जांच किया गया । वहीं 25 नवजात शिशुओं बच्चों की ओएई जांच की गई । इस अवसर पर 8 श्रवण बाधित दिव्यांगों को प्रमाण पत्र का वितरण भी किया गया । 26 लोगों को श्रवण सहयोगी यंत्र ट्राईल के रूप में दिया गया । जांच के लिए आए 3 लोगों का कान का वैक्स निकाला गया । 2 लोगों की कान की सर्जरी (लोबुलोप्लास्टी) भी की गई । 8 लोगों को बीईआरए टेस्ट के लिए कालीबाड़ी स्थित ज़िला चिकित्सालय रेफर किया गया ।”
उन्होंने कहा “कर्ण जांच की बेहतर सेवाएं मुहैया कराने के लिए राज्य स्तर से स्किल बेस्ड हैंड ऑन ट्रेनिंग / आधुनिक कर्ण जांच के लिए मशीन (बीईआरए मशीन इंडिपेंडेंस ऑडियोमीटर, प्योरटोन ऑडियोमीटर, ओएई मशीन) दवाईयों की व्यवस्था भी की गई है । कान रोगियों को निशुल्क चिकित्सीय सलाह एवं दवाइयों के साथ-साथ आवश्यकता अनुरूप श्रवण यंत्र भी उपलब्ध कराया जाएगा । जिले में बेहतर इलाज मुहैया कराने के उद्देश्य से राज्य स्तर से ईएनटी (कान नाक गला ) पीजीएमओ चिकित्सक तथा ऑडियोलॉजिस्ट यूनिट को कार्यक्रमों की मार्गदर्शिका अनुरूप प्रशिक्षित किया गया है ।
कान में परेशानी के कारण
अत्यधिक शोर, हॉर्न,लाउडस्पीकर,तेज आवाज में संगीत,पटाखे,कान में संक्रमण जैसे मवाद आना,कान का दर्द,कान में मैल का अधिक होना दुर्घटना के समय सर या कान में चोट मस्तिष्क ज्वर मेनिन्जाईटिस के कारण भी कान में सुनाई की शिकायत हो सकती है ।
भारत सरकार और छत्तीसगढ़ शासन स्तर से कोविड-19 महामारी से सुरक्षा के लियें जारी दिशा-निर्देशों का गतिविधियों के दौरान कड़ाई से पालन कर शिविर का आयोजन किया गया।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *