थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत सदर बाजार स्थित महावीर अशोक ज्वेलर्स में ज्वेलरी देखने के बहाने किये थे चोरी।
02 जोड़ी सोने का चूड़ी कीमती 5,50,000/- (पांच लाख पचास हजार रूपये) की, किये थे चोरी।
आरोपियान पूरे देश भर में घुम – घुम कर ज्वेलरी दुकानों को बनाते है अपना निशाना।
आरोपी पुष्पा देवी उर्फ श्यामा देवी उर्फ शशि एवं फरार आरोपी पूनम यादव रिश्ते में है मां-बेटी।
आरोपी पुष्पा देवी उर्फ श्यामा देवी उर्फ शशि एवं फरार आरोपी पूनम यादव पूर्व में भी चोरी के प्रकरण में कानपुर से रह चुके है जेल निरूद्ध।
आरोपियान बड़े ही शातिर किस्म के होते है चोर, जो पलक झपकते ही कर लेते है चोरी।
आरोपियों द्वारा गिरोह बनाकर दिया जाता है चोरी की घटनाओं को अंजाम।
घटना में शामिल गिरोह की सदस्य पूनम यादव है फरार, जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु किये जा रहे है हर संभव प्रयास।
महिला आरोपियों के कब्जे से नगदी 10,000/- रूपये एवं से अपराध से संबंधित 02 नग मोबाईल फोन किया गया है जप्त।
आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 55/21 धारा 379, 34 भादवि. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।
गिरफ्तार महिला आरोपियों से इस तरह की अन्य चोरी की घटनाओं के संबंध में की जा रहीं है विस्तृत पूछताछ।
विवरण – प्रार्थी धीरज कुमार झा ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सदर बाजार कोतवाली स्थित महावीर अशोक ज्वेलर्स का प्रबंधक है। दिनांक 22.02.2021 को लगभग 03ः30 बजे दुकान में तीन महिला ग्राहक खरीदी करने आई और बैंगल दिखाने बोली, दुकान का सेल्समेन उनको बैंगल दिखा रहा था। इसी दौरान एक महिला ने दो जोडी बैंगल जिसका वजन 106.00 ग्राम 22 कैरेट और मूल्य 550000/- (पांच लाख पचास हजार रूपये) है, को अपने पर्स में रख कर चोरी कर चले गये। जिस पर अज्ञात महिला आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमंाक 55/21 धारा 379, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
चोरी की घटना को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय यादव द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री श्री आंजनेय वाश्णेय (भा.पु.से.) एवं थाना प्रभारी कोतवाली श्री मोहसिन खान को अज्ञात महिला आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में उपनिरीक्षक रामचंद्र साहू थाना कोतवाली के नेतृत्व में थाना कोतवाली व थाना गोलबाजार की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा प्रार्थी सहित दुकान में कार्य करने वाले कर्मचारियों से घटना व अज्ञात आरोपियों के हुलियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ किया गया। टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया गया तथा शहर में लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेज प्राप्त कर दोनों फुटेजों का मिलान कर अज्ञात महिला आरोपियों के आने – जाने वाले मार्गो को चिन्हांकित किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा अज्ञात आरोपियों के आने -जाने हेतु उपयोग किये वाहनों के संबंध में भी जानकारी एकत्र कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की जा रहीं थी। इसी दौरान टीम को आरोपियों के रूकने के स्थान के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिससे अज्ञात आरोपियों को चिन्हांकित करने में सफलता मिली। चूंकि महिलायें बहुत ही शातिर किस्म के चोर थे जो चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गये थे। जिस पर टीम द्वारा अज्ञात महिला आरोपियों के संबंध में तकनीकी विश्लेषण किया गया, विश्लेषण के दौरान आरोपियों की उपस्थिति उ.प्र. के कानपुर में होना पाया गया। जिस पर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम उ.प्र. के कानुपर रवाना हुई। टीम द्वारा कानपुर पहंुचकर आरोपियों की पतासाजी करते हुये आरोपी प्रार्ची तिवारी एवं पुष्पा देवी उर्फ श्यामा देवी उर्फ शशि को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपने गिरोह के एक अन्य सदस्य पूनम यादव जो पुष्पा देवी उर्फ श्यामा देवी उर्फ शशि की पुत्री है, के साथ मिलकर उक्त चोरी की घटना को कारित करने के अलावा देश भर में घुम – घुम कर इसी तरीका वारदात के आधार पर चोरी की अन्य घटनाओं को भी कारित करना बताया गया। महिला आरोपियान अपना गिरोह बनाकर पूरे देश भर में घुम – घुम कर ज्वेलरी दुकान में ज्वेलरी देखने के बहाने जाकर मौका पाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी 10,000/- रूपये एवं अपराध से संबंधित 02 नग मोबाईल फोन जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया। घटना में शामिल फरार आरोपी पूनम यादव की पतासाजी कर उसकी गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार महिला आरोपी
01. प्रार्ची तिवारी पति प्रशांत तिवारी उम्र 27 साल निवासी भारत गैस एजेंसी के पास जरौली
फेस-1 थाना बर्रा जिला कानपुर (उ.प्र.)।
02. पुष्पा देवी उर्फ श्यामा देवी उर्फ शशि पति बाबू सिंह यादव उम्र 57 साल निवासी एल आई जी
144 जरौली फेस-1 थाना बर्रा जिला कानपुर (उ.प्र.)।
आरोपियों को गिरफ्तार करने व मशरूका बरामद करने में उपनिरीक्षक रामचंद्र साहू थाना कोतवाली, थाना कोतवाली से आर. शैलेष नेताम, प्रशांत शुक्ला, गौरव पटेल, निहाली साहू, म.आर. सरोज कंवर एवं थाना गोलबाजार से म.आर. एल्किना मसीह की महत्वूपर्ण भूमिंका रहीं।