कैट ने भारत बंद में झोंकी ताकत, 60 वर्षों का इतिहास बदला, बिना चैम्बर के समर्थन और विरोध के बीच किया सफल प्रदर्शन

26 फरवरी 2021। कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स(कैट) ने आज छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के इतिहास को ही बदल दिया और चैम्बर के कुछ तथाकथित व्यापारियों के भारी विरोध के बाद भी राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में व्यापारियों ने लगभग शत-प्रतिशत व्यापार बंद रखा।

आपको बता दे कि ऐसा पहली बार हुआ है कि बिना छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के समर्थन के बाद भी व्यापारियों ने मूल उद्देश्य को समझते हुए एकता का परिचय दिया है और बंद को सफल बनाया है।ज्ञात हो कि 26 फरवरी शुक्रवार को कैट द्वारा जीएसटी की विसंगतियों के चलते एक दिवसीय व्यापार बंद कर तत्काल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मामले में संज्ञान लेने हेतु प्रदर्शन किया गया। इसी कड़ी में कैट के छत्तीसगढ़ चैप्टर के पदाधिकारियों ने प्रदेश के व्यापारिक संगठनों से इस विषय पर चर्चा करते हुए उनका समर्थन मांगा था जिसके चलते प्रदेशभर के व्यापारियों ने व्यापार में आ रही परेशानियों को समझते हुए कैट को समर्थन दिया। परंतु इसी बीच चैम्बर के तथाकथित व्यापारी अपनी राजनीतिक रोटी सेकने इस मामले को उलझाते हुए व्यापारियों को भ्रमित करने की भरपूर कोशिश किए जो कि रंग नहीं ला सकी।

कैट के वरिष्ठ पदाधिकारी ने मीडिया से बातचीत में बताया की उक्त चैम्बर के राजनेता अपनी ताकत के प्रदर्शन में इस कदर गिर चुके थे कि उन्होंने कई जगह पहुँच व्यापारियों से ही गाली-गलौच करते हुए अपनी दुकानों को चालू रखने का दबाव डाला। उन्होंने कहा कि उक्त चैम्बर के राजनेताओ ने भारत बंद को असफल बनाने बाजार में अपने गुर्गे उतार रखे थे जो जबरदस्ती व्यापारियों को परेशान करते हुए अपने प्रतिष्ठानों को खुला रखने अनावश्यक दबाव बना रहे थे। चैम्बर के तथाकथित व्यापारी नेता लगातार चैम्बर की छवि को धूमिल करने का कार्य कर रहे है व इसे राजनीतिक अखाड़ा समझ दो दलों में बांटने की नाकाम कोशिश में जुटे हुए है। चैम्बर में अब व्यापारी हित की नहीं बल्कि ईगो की लड़ाई शुरू हो चुकी है जो लगातार चैम्बर के ग्राफ को निचले स्तर पर ले जाने का कार्य कर रहे है।

कैट के कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव ने बताया कि चैम्बर व कैट में अमर पारवानी व उनकी पूरी टीम द्वारा व्यापारी हित मे किए गए कार्य व संघर्ष का ही नतीजा है कि आज इतनी बड़ी संख्या में व्यापारिक एसोसिएशन हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। विक्रम ने आगे कहा कि पिछले 7 वर्षो से अमर पारवानी द्वारा किसी भी व्यापारी भाई को किसी भी वक्त मुसीबत आने पर उसके लिए तत्परता से खड़े होकर लड़ाई लड़ने का कार्य किया है जिसको पूरा व्यापारी समाज देख रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी चैम्बर चुनाव में संस्था की छवि धूमिल करने वाले तथाकथित व्यापारी नेताओं को व्यापारी वर्ग बाहर का रास्ता दिखाएगी व जय व्यापार पैनल की पूरी टीम चुनाव जीतकर फिर से एक नया इतिहास बनाएगी व चैम्बर को इस प्रदेश में एक नई ऊंचाई तक पहुँचाने का कार्य पारवानी व उनकी पूरी टीम करेगी।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *