कार्यक्रम में प्राचार्या अमिता बल्लाल जी का शाल श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह देकर समस्त शालाओं के द्वारा सम्मान किया गया । प्राचार्या महोदया जी ने अपनी शास.सेवा अवधि के संस्मरण के साथ बताया कि उन्होंने अपनी शास. सेवा में समय की बहुत पाबंद रही थी, सभी कार्य पूर्ण ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ किया है, आप सभी से भी यही इच्छा रखती हूं कि कोई भी कार्य करें पूरी ईमानदारी एवं समय पर करें । प्राचार्या महोदय ने अपने उद्बोधन कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद भी कभी भी किसी को भी मेरे मार्गदर्शन की आवश्यकता पड़ेगी मैं हमेशा उपलब्ध रहूंगी ।
व्याख्याता श्री पवन कुमार साहू जी प्राचार्य महोदय के कार्यकाल पर प्रकाश डाला। कृष्ण कुमार शर्मा, मुकेश शाह शिवम गुप्ता ने भावपूर्ण विदाई पर अपने उद्गार व्यक्त किए ।
इस अवसर पर पाञ्चजन्य विद्या मंदिर के संचालक कृष्ण कुमार शर्मा, छत्रपति शिवाजी स्कूल के संचालक मुकेश शाह, सर्वोदय स्कूल के संचालक राम कृष्ण अग्रवाल, पदमा देवी स्कूल संचालक शिवम गुप्ता, उज्जवल पब्लिक स्कूल संचालक नरेंद्र कुमार प्रजापति एवं समस्त नोडल क्षेत्र खोखोपारा अशासकीय स्कूल की प्राचार्य एवं समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे । संवाददाता – बीना बाघ की रिपोर्ट✍️