अच्छे दिन आएंगे स्लोगन के साथ महिला कांग्रेस ने नगाड़ा बजाकर प्रदर्शन किया

केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ बढ़ती महंगाई को लेकर आज छत्तीसगढ़ में प्रदेश महिला कांग्रेस की नेत्रियों ने पूरे प्रदेश भर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इसी तहत राजधानी रायपुर में राजीव गांधी चौक से महिला नेत्रियों

ने अच्छे दिन आएंगे के स्लोगन के साथ काली पट्टी लगाकर थाली व नगाड़ा बजाकर जमकर नारेबाजी करते हुए अपना विरोध जताया।
प्रदेश महिला कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि केंद्र की गलत नीतियों के चलते पूरे देश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है। पिछले 4 दिनों के अंदर पेट्रोल और डीजल के दाम 4 रुपये से अधिक महंगा हो गया वहीं गैस सिलेंडर दाम भी फरवरी माह में तीन बार बढ़ चुके है। इसी के विरोध में राजीव गांधी चौक पर कांग्रेस की महिला नेत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को गहरी निद्रा से जागने के लिए अच्छे दिन आएंगे के स्लोगन को लेकर काली पट्टी लगाकर थाली व नगाड़ा बजाकर जमकर नारेबाजी की गई। ज्ञापन सौंपने से पहले महिला कांग्रेसियों ने राजीव गांधी चौक से राजभवन मार्ग तक नारेबाजी करते हुए पैदल रवाना। पुलिस ने विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मोतीबाग चौक के पास बेरिकेड्स लगाकर उन्हें रोक दिया। जहां पर कुछ देर पुलिस और महिला नेत्रियों के बीच झूमाझटकी हुई, इसके बाद  मोतीबाग के पास रोक लिया। विरोध प्रदर्शन के बाद राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम के नेतृत्व में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री व केंद्रीय वित्तमंत्री के नाम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। संवाददाता – बीना बाघ की रिपोर्ट✍️

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *