ए.टी.एम. मशीन तोड़कर रुपये चोरी करने का प्रयास करते 03 आरोपी गिरफ्तार

थाना आजाद चैक क्षेत्रांतर्गत समता कालोनी स्थित पंजाब नेशनल बैंक के ए.टी.एम. मशीन को तोड़कर कर रहे थे रूपये चोरी करने का प्रयास।
 आरोपियान ए.टी.एम. बूथ के अंदर प्रवेश कर बाहर से बंद कर दिये थे ए.टी.एम. बूथ का शटर।
 आरोपियान स्वयं की पहचान छिपाने के उद्देश्य से ए.टी.एम. बूथ के अंदर लगे कैमरा को कर दिये थे क्षतिग्रस्त।
 ए.टी.एम. मशीन के कुछ भाग को पाना एवं पेचकस से कर दिये है क्षतिग्रस्त।
 पुलिस की लगातार पेट्रोलिंग, सजगता, तत्परता एवं स्फूर्ति से पकड़ा गया आरोपियों को रंगे हाथ।
 पुलिस की तत्परता एवं सजगता से चोरी की एक बड़ी घटना को रोका गया कारित होने के पूर्व।
 थाना आजाद चैक पट्रोलिंग में तैनात उप निरीक्षक चन्द्रमा तिवारी, आर. भूपेन्द्र सिन्हा, भागवत दमाह, निरधर कुंजाम एवं स्नेह द्वारा पकड़ा गया आरोपियों को अपराध कारित करते रंगे हाथों।
आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पाना एवं पेचकस किया गया जप्त।
 आरोपियों के विरूद्ध थाना आजाद चैक में अपराध क्रमांक 30/21 धारा 457, 511, 34 भादवि. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।
विवरण – दिनांक 17-18.02.21 की दरम्यानी रात्रि थाना आजाद चैक पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी थाना आजाद चैक क्षेत्रांतर्गत समता कालोनी में गश्त कर रहीं थी इसी दौरान समता कालोनी स्थित पंजाब नेशनल बैंक के ए.टी.एम. बूथ का शटर बाहर से बंद था तथा ए.टी.एम. बूथ के अंदर से ठोकने की आवाज आ रहीं थी। जिस पर पेट्रोलिंग पार्टी में तैनात पुलिस टीम को शक होने पर टीम द्वारा ए.टी.एम. बूथ में जाकर बाहर से बंद शटर को उठाकर देखने पर पाया गया कि ए.टी.एम. बूथ के अंदर 03 व्यक्ति ए.टी.एम. मशीन को पाना एवं पेचकस से तोड़ने का प्रयास कर रहे है एवं मशीन के कुछ हिस्सों को तोड़ कर खोल लिये है। जिस पर टीम द्वारा तीनों व्यक्ति को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर व्यक्तियों ने अपना नाम हरि मेश्राम निवासी गुढ़ियारी रायपुर, किशन छुरा एवं करण कुमार कौशिक निवासी आजाद चैक रायपुर का होना बताया। पूछताछ में तीनों व्यक्तियों द्वारा ए.टी.एम. मशीन को तोड़कर रूपये चोरी करने के उद्देश्य से ए.टी.एम. बूथ के अंदर प्रवेश कर बाहर से शटर को बंद करना बताया गया। व्यक्तियों द्वारा स्वयं की पहचान छिपाने के उद्देश्य से ए.टी.एम. बूथ के अंदर लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरा को भी तोड़ दिया गया था। जिस पर पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा तीनों आरोपियों को थाना लाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना आजाद चैक में अपराध क्रमांक 30/21 धारा 457, 511, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त पाना एवं पेचकस जप्त किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।
इस प्रकार पुलिस की लगातार पेट्रोलिंग, सजगता, तत्परता एवं स्फूर्ति से चोरी की एक बड़ी घटना को कारित होने के पूर्व रोका गया।
गिरफ्तार आरोपी
01. हरि मेश्राम पिता पाण्डुरग मेश्राम उम्र 25 साल निवासी रामनगर गुढ़ियारी रायपुर।

02. किशन छुरा पिता स्व0 धनाराम छुरा उम्र 25 साल निवासी समता कालोनी अर्जुन नगर आजाद चैक रायपुर।

03. करण कुमार कौशिक पिता फागूराम कौशिक उम्र 19 साल निवासी चैबे कालोनी आजाद चैक रायपुर।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *