रायपुर,17 फरवरी 2021। जय व्यापार पैनल के मुख्य चुनाव संचालक नरेन्द्र दुग्गड, चुनाव सह संचालक गारगी शंकर मिश्र, चुनाव सह संचालक जितेन्द्र दोशी एवं चुनाव सह संचालक मगेलाल मालू ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज चुनाव की नामांकन प्रक्रिया नजदीक आ चुकी है, इसी बीच जय व्यापार पैनल द्वारा आज रायगढ़ एवं जांजगीर- चांपा जिले से उपाध्यक्ष एवं मंत्री पद के प्रत्याशियों की घोषणा की गई।
जय व्यापार पैनल ने यहां अनुभवी एवं नई सोच के साथ युवा चेहरों को मौका दिया है। पैनल के चुनाव संचालक मंडल ने व्यापारी हित को प्राथमिकता देने वाले प्रत्याशियों का चयन किया है। सदस्यों का मानना है कि मौजूदा हालात में व्यापारियों के सामने जो समस्याएं खड़ी हैं, उसके निराकरण के लिए सही प्रत्याशियों का चयन करना बहुत ही आवश्यक है। जय व्यापार पैनल के मुख्य चुनाव संचालक नरेंद्र दुग्गड़, कहा कि आज जय व्यापार पैनल से जांजगीर चांपा जिले से उपाध्यक्ष पद हेतु शंकर लाल अग्रवाल, जिला मंत्री पद हेतु मनोज कुमार धामेचा को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं रायगढ़ जिला से उपाध्यक्ष पद के लिए तरुण अग्रवाल और जिला मंत्री पद के लिए अमित रतेरिया के नाम की घोषणा की गई है। श्री दुग्गड़ ने बताया कि दोनों ही जिलों में पैनल द्वारा चयनित प्रत्याशी हमेशा ही व्यापारी हित से जुड़े मुद्दों को लेकर मुखर रहे हैं। इनके द्वारा कोरोनाकाल में किये गये कार्य भी सराहनीय है। जय व्यापार पैनल के लिए व्यापारी हित सर्वोपरि है, इसलिए हमने प्रत्येक जिलों में ऐसे प्रत्याशियों का चयन किया है जो व्यापारियों से जुड़े मुद्दों को लेकर सक्रिय रहते हैं।
बता दे कि पैनल द्वारा अब तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में उपाध्यक्ष एवं मंत्री पद के प्रत्याशियों की घोषणा की जा चुकी है, ये सभी ऐसे चेहरे हैं जिन्होंने प्रदेश अध्यक्ष प्रत्याशी अमर पारवानी के नेतृत्व में कोरोना संकट के दौर में व्यापारियों को राहत पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास किये और उन्हें दबावमुक्त रखा।
पैनल के चुनाव सहसंचालक गारगी शंकर मिश्रा ने कहा कि जय व्यापार पैनल इस बार चुनाव में अपने प्रत्याशियों एवं उनकी टीम के द्वारा व्यापारियों के हित में किये गए कार्यों को लेकर चुनाव लड़ने जा रहा है और मजबूती से अपना दावा पेश कर रहा है। श्री मिश्रा ने कहा कि व्यापारियों द्वारा व्यापारी हित में हमारे द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की जा रही है। हमारे द्वारा किये गये कार्यों का ही परिणाम है कि आज हम मजबूत जनाधार के साथ चुनावी मैदान में हैं और विपक्षियों को प्रत्याशी ढूंढने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। चुनाव सहसंचालक श्री दोशी एवं मालू ने संयुक्त बयान में व्यापारियों से जय व्यापार पैनल को अपना समर्थन देने की अपील करते हुए कहा कि अमर पारवानी एवं उनकी टीम सदैव ही व्यापारी हित में समर्पित रही है। कोरोना संकटकाल में जब व्यापार और व्यापारी सबसे कठिन दौर से गुजर रहे थे, उस दौर में भी सिर्फ श्री पारवानी एवं उनकी टीम ही जमीनी स्तर की लड़ाई लड़ते हुए व्यापारियों को राहत पहुंचाने का कार्य कर रही थी।