छत्तीसगढ़ के अंतर्गत
युवा शक्ति छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में एक दिवशीय छत्तीसगढ़ स्तरीय माँ परमेश्वरी मनोकामना महायज्ञ, विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन और निःशुल्क सामूहिक आदर्श विवाह का भव्य आयोजन हुआ
एवं कार्यक्रम मे सर्व प्रथम माँ परमेश्वरी की पूजा अर्चना ततपश्चात माता परमेश्वरी की सेवा गीत उसके बाद 11 महापंडितों के द्वारा सुबह से शाम तक मनोकामना महायज्ञ आहुती दिए जिसके बाद उसी स्थान पर विवाह भी सम्पन्न कराया गया दूसरी ओर राजनैतिक और सामाजिक अतिथियों का स्वागत सत्कार का कार्यक्रम चलता रहेगा ऊपर हॉल में युवक युवती परिचय सम्मेलन 11 बजे से शाम 5 बजे तक चला इस बीच कई परिवार को लड़का या लड़की पसंद आया और दोनों परिवारों के बीच चर्चा के बाद रिश्ते भी तय किये गए वही दोपहर से महाप्रशादी भंडारा का आयोजन रखा गया अंत मे रात्रि माता की महाआरती के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ ।