26 फरवरी को कैट द्वारा भारत बंद को छत्तीसगढ़ स्टेट सेल्स टैक्स बार काउंसिल ने दिया समर्थन

रायपुर,14 फरवरी 2021। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी, कार्यकारी अध्यक्ष मंगेलाल मालू, विक्रम सिंहदेव, महामंत्री जितेंद्र दोषी, कार्यकारी महामंत्री परमानंद जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ,प्रदेश मीडिया प्रभारी संजय चौबे ने बताया कि जीएसटी में आयी विकृति को दूर करने हेतु कैट द्वारा 26 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया गया है इस हेतु लगातार सभी व्यपारिक संगठनों का समर्थन प्राप्त हो रहा है।

कैट के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि जीएसटी में इतनी विकृति आ चुकी है कि व्यापारी इसे अनुपालन के लिए अपना व्यापार छोड़कर इसी काम में लगे रहते है, इससे सभी व्यापारियों का व्यापार बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है एवं सभी व्यापारी मानसिक प्रताड़ना के दौर से गुजर रहे है। पारवानी ने बताया कि इसी तारतम्य में छतीसगढ़ सेल्स टैक्स बार काउंसिल के प्रांत अध्यक्ष लाल ने भी अपना समर्थन पत्र बंद को सफल हेतु सौंप दिया है। इसी तरह हर जिले के व्यपारिक संगठनों से भी समर्थन पत्र जीएसटी की विकृति के खिलाफ भारत बंद को सफल बनाने हेतु लिया जा रहा है।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *