एक यात्री बस के सवारियों ने ऑटो में जा रही महिला को छींटाकसी करते हुए वहीँ आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया। इसके बाद ओव्हर ब्रिज के बाद खमतराई बाजार के पास लोगों ने बस रोक लिया। आधे घंटे तक सड़क पर जाम लग गया। बस में सवार युवकों से हाथापाई भी हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया। दूसरी तरफ राजधानी के ही आरंग इलाके में एक युवक को ‘दबा बल्लु’ शब्द के चक्कर में पीट दिया गया। इंटरनेट पर वायरल हुआ ये शब्द अब हर मुहल्ले और पान ठेलों तक पहुंच चुका है। एक छत्तीसगढ़ी गाने की पंच लाइन ये शब्द लोगों के बीच झगड़े भी करवा रहा है। ऐसे ही झगड़े का शिकार बनरसी गांव का रहने वाला वेदप्रकाश नाम का युवक हो गया। इसने पुलिस से शिकायत की है कि दबा बल्लू कहने से रोकने पर गांव के कुछ लड़कों ने इसके साथ मारपीट की है। आरंग थाने में इस मामले में FIR दर्ज की गई है।
बच्चे-बच्चे की जुबा पर चढ़े गीत दबा बल्लु से अब लोग एक दूसरे को छेड़ रहे हैं। मजाक कर रहे हैं। मामला इस कदर बिगड़ चुका है, कि इसे अब द्विअर्थी शब्द के तौर पर फूहड़ता के साथ हाल ही में रायपुर के कांदुल इलाके के सरपंच ने एक लेटर जारी किया था। उसमें लिखा गया था कि अगर गांव में कार्यक्रम के दौरान कोई दबा बल्लु कहेगा तो उसे 5 हजार रुपए का जुर्माना भी देना होगा।